मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:18 जनवरी 25 *अवैध खनन पर छापेमारी से हड़कंप*
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार एवं एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र द्वारा खनन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अबैध मिट्टी खनन एवं परिवहन की सूचना पर कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा पुलिस चौकी रेलवे ब्रिज के पास एक डंपर अवैध मिट्टी खनन परिवहन करते पकड़ा गया तथा सीज किया गया। इसके बाद अतुल यादव पुत्र राजेंद्र यादव जे सी बी व धीरेंद्र पुत्र लालता निवासी अमरावती थाना विंध्याचल मिट्टी की खुदाई करनपुर चौकी में और परिवहन विंध्याचल में कांशीराम आवास के आगे बाबू हीरा लाल स्कूल से बढ़कर नन्दलाल यादव के घर से सटा हुआ रास्ता गया है गोसाईपुर के आगे भी अवैध खनन की शिकायत मिली थी।
एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र ने क्षेत्र में हो रहे अवैध मिट्टी एवं बालू खनन को गंभीरता से लेते हुए सघन छापेमारी अभियान चला दिया है जिससे अवैध खनन करने वालो में दहशत व्याप्त है
आकस्मिक छापेमारी में ‘ ‘ एसडीएम सदर गुलाब चंद्र के साथ नायब तहसीलदार सदर चंद्रगुप्त सागर एवं सुरेंद्र कुमार, खनन विभाग के अधिकारी पुलिस टीम रही ।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए