कानपुर नगर16जनवरी25*संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की जायेगी-सीमा परोहा
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर के निदेशक कार्यालय में संस्थान द्वारा संचालित विविध पाठ्यक्रमों में आवश्यक संशोधन एवं अध्ययन/अध्यापन में सुझाव हेतु संस्थान की एकेडमिक काउंसिल की एक बैठक का आयोजन दि. 16.1.2024 को किया गया।
बैठक में प्रो.सीमा परोहा, निदेशक, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, प्रो.वर्षा गुप्ता, छत्रपति शाहूजी महाराज वि.वि., कानपुर, प्रो.ब्रजेश सिंह, एच.बी.टी.यू., प्रो.राजेश द्विवेदी, निदेशक, CDC, छत्रपति शाहूजी महाराज वि.वि., कानपुर के श्री एस.के.त्रिवेदी, श्री अशोक कुमार गर्ग, डॉ.अशोक कुमार, डॉ.विनय कुमार, श्री वीरेन्द्र कुमार, डॉ.अनंत लक्ष्मी रंगराजन, श्री मिहिर मंडल, श्री संजय चौहान, श्री अनूप कुमार कनौजिया, डॉ.सुधांशु मोहन एवं डॉ.लोकेश बाबर उपस्थित थे।
डॉ.अनंत लक्ष्मी रंगराजन, शिक्षा प्रभारी ने सूचित किया कि बैठक में सर्वसम्मति से छात्रों के हितार्थ कुछ प्रमुख निर्णय एकेडमिक काउंसिल द्वारा लिये गये हैं। जिसके अनुसार नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु शिक्षा शुल्क में वृद्धि नहीं की जायेगी। DIPC पाठ्यक्रम को ANSI Sugar Engineering के साथ मर्ज कर दिया गया है। जिन छात्रों ने संस्थान से पूर्व में Sugar Engineering Certificate Course किया है और किसी चीनी मिल में कार्य करने का उनके पास अनुभव है, वे छात्र संस्थान द्वारा संचालित ANSI Sugar Engineering में प्रवेश ले सकेंगें। इसके अतिरक्त संस्थान में प्रवेश परीक्षा हेतु या अन्य शुल्क जमा करने हेतु डिमांड ड्राफ्ट के स्थान पर आनलाइन शुल्क जमा करने पर ही मान्य होगा। संस्थान नये सत्र से शुल्क हेतु डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार नहीं करेगा।
( अखिलेश कुमार पाण्डेय )
मुख्य अभिकल्पक
मो. 9984364957

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*