भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर16जनवरी25*गोली लगने से घायल की इलाज के *दौरान मौत*
भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान गोली लगने से घायल व्यक्ति की मौत हो गई वही मृतक की पहचान झारखंड के मिर्जचौकी थाना क्षेत्र के महादेव गांव निवासी और ग्राम प्रधान होलिकोडा के रूप में हुई है घटना मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते हुई है बताई जा रही है वह मृतक की भाभी गौरी देवी ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे सुनील सिंह, जो मुखिया प्रतिनिधि हैं अपने कुछ सहयोगियों के साथ आए और तावड़ तोड़ फायरिंग की, जिससे मेरे देवर के पेट में गोली लग गई घटना की जानकारी मिलने के बाद हम लोगों ने स्थानीय अस्पताल लेकर गए जहां से साहिबगंज रेफर कर दिया वहा डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।वही परिजनों ने आरोप लगाया है कि विवाद जमीन को लेकर था और सुनील सिंह पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुके थे पुलिस ने परिजनों के फर्द बयान के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया मामले की जांच जारी है।
बाइट:-(मृतक की) भाभी
More Stories
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।
मिर्जापुर:11 मार्च 25 *वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।