सहारनपुर15जनवरी25*देवबन्द पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार किया गिरफ्तार
कब्ज़े से 06 चरखी प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बरामद….*
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रतिबन्धित चाइनीज़ मांझे की बिक्री इस्तेमाल की रोकथाम हेतु लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है अभियान के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी देवबन्द के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील नागर के कुशल नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर थाना देवबन्द पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाले 01 दुकानदार अभियुक्त सोमपाल पुत्र मौहनलाल निवासी गांधी कालोनी परचून की दुकान थाना देवबन्द को मौहल्ला गांधी कालोनी देवबन्द से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्ज़े से 06 चरखी प्रतिबन्धित मांझा बरामद की गई गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना देवबन्द पर मुकदमा पंजीकृत किया गया अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग