पूर्णिया बिहार14जनवरी*लोक आस्था के महापर्व मकर संक्रांति पर कला भवन पूर्णिया में दही चूड़ा का आयोजन।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आजतक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका द्वारा आयोजित दही चुडा भोज सह समागम समारोह की शुरुआत साधु संत ने शंख ध्वनि के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया | इस अवसर पर मंचासीन महर्षिमेही आश्रम के स्वामी निरंजन बाबा, स्वामी शैलेन्द्र बाबा, कबीर मठ के आचार्य जितेन्द्र बाबा, ब्रह्मकुमारी बहन मुकुटमणि, रामकृष्ण आश्रम के स्वामी जितेंद्रानन्द, गुरुद्वारा ग्रंथि लक्ष्मण सिंह, राष्ट्रीय सयंसेवक संघ के मा0 संतोष जी, डॉ० एच एन राय, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार प्रफुल्ल रंजन वर्मा प्रदेश नेत्री तारा साह, प्रो कमल किशोर यादव राकेश कुमार प्रफुल रंजन वर्मा का सदर विधायक ने अंगवस्त्र से सम्मान किया तथा बड़ी संख्या में आये हुए पूर्णिया ग्रामीण-शहरी क्षेत्र की जनता जनार्दन कार्यकर्त्ता जनप्रतिनिधिगण का अभिनन्दन किया । इस अवसर पर संतों ने सबों के कल्याण का आशीर्वाद दिया । महोत्सव स्थल पर प्रयागराज महाकुम्भ श्रीराम जन्भूमि अयोध्या भव्य मंदिर सनातन हिन्दू धर्म की प्रस्तुति का परिदृश्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था | बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाएं एवं नवजवान सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ले रहे थे तथा दही चूड़ा तिलकुट के साथ कई व्यंजनों का भोज में आनंद ले रहे थे | नये साल एवं धार्मिक भोज में एक ओर जहाँ एनडीए की एकता की झलक देखने को मिल रही थी वहीँ दूसरी ओर विधायक श्री खेमका सभी क्षेत्रों से आये हुए लोगों का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे थे | समागम में मंत्री लेसी सिंह, विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक देवनारायण रजक, पूर्व विधायक अमरनाथ नाथ तिवारी, कटिहार मेयर उषा अग्रवाल, जिला परिषद् मुखिया समिति सदस्य वार्ड सदस्य वार्ड पार्षद गणमान्य एवं कार्यकर्त्ता सहित हजारों लोग शामिल हुए | विधायक विजय खेमका ने दही चूड़ा के समरस भोज में आये हुए तमाम जनता जनार्दन कार्यकर्ता सामाजिक संगठन गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि तथा सहयोगी का आभार व्यक्त किया।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग