July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 13 जनवरी 25*आय से अधिक दामों में खाद्य खरीदने के लिए किसान हैं मजबूर-संजीव मिश्रा

पूर्णिया बिहार 13 जनवरी 25*आय से अधिक दामों में खाद्य खरीदने के लिए किसान हैं मजबूर-संजीव मिश्रा

पूर्णिया बिहार 13 जनवरी 25*आय से अधिक दामों में खाद्य खरीदने के लिए किसान हैं मजबूर-संजीव मिश्रा

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। बिहार के सुपौल छातापुर प्रखंड अंतर्गत क्षेत्र के किसान इन दिनों आय से अधिक दामों में यूरिया खरीदने पर मजबूर हैं इससे ना तो नेता को कोई मतलब है और न ही किसी अधिकारी को सबके सब आपस में मिलजुल कर मनमानी तरीके से अधिक दामों में खाद्य बेचकर अपना दुकान चला रहे हैं उक्त बातें सोमवार को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर कहीं।
उन्होंने आगे कहा कि इन सब चीजों से किसी अधिकारी को कोई मतलब नहीं है मगर किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार हम लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया के माध्यम से आवाज उठा रहे हैं आगे भी किसान की हर समस्याओं पर हम मुखर होकर बात रखते रहेंगे।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जिन्हें हम हर पांच साल में चुनकर के सदन भेजते हैं वह सत्ता में बैठे नेता या अधिकारी किसान भाईयों के हक-हकूक के लिए सरकार से सवाल क्यों नहीं करने का काम करते हैं?
आखिर क्यों आज भी छातापुर क्षेत्र का हर किसान अधिक दामों में यूरिया खाद खरीदने के लिए परेशान एवं त्राहिमाम हैं.
संजीव मिश्रा ने प्रेसवार्ता के माध्यम से छातापुर के समेत आस-पास के सभी दुकानदारों से उचित दाम में खाद्य बेचने के लिए अपील किया है.
मौके पर राजू खान, पप्पू, विनय मंडल, छातापुर विधानसभा प्रभारी विकास कुमार,नसीब लाल सादा, अरूण झा,विक्की, सोनू झा सम्राट,हरी मिश्रा व अन्य कई लोग मौजूद थे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.