Tonk29October*Bilzi Badminton open Cup*
*टोंक, आज अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित बिलज़ी बेडमिंटन ओपन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के मुख्यअ तिथि अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खांन ने विधिवत रूप से फिता काटकर शुभारंभ किया कार्यक्रम आयोजक फैजान बिलज़ी ने अकबर खांन का माला पहनाकर व मोमेंटों देकर स्वागत किया एंव मुख्य अतिथि अकबर खांन ने सभी राज्यस्तर पर खेलने आए खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी पुरी महनत व शिद्दत से राष्ट्रीय चैम्पियन पीवी सिंधू की तरह अपने जिले का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करे एंव अकबर खांन ने आयोजक फैजान बिलज़ी, अदनान, नासिर को इस आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई दी मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खांन, पार्षद शाहिद सईद, साहिबज़ादा शाबाज़ खांन, मनोज परोचिया, हकीकत राय सौदा, ख़ुर्शीद खांन, नासिर खांन तारिक राना आदि*
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।