मथुरा12जनवरी25*होमगार्ड विभाग के डिवीजनल कमांडेंट, श्रम विभाग के डिप्टी कमिश्नर का भव्य सम्मान
सामलिया फार्मस वृंदावन पर होमगार्ड विभाग के डिवीजनल कमांडेंट राजेश कुमार सिंह,डिप्टी कमिश्नर शेर सिंह श्रम विभाग का सम्मान करते हुए सामलिया ग्रुप के चेयरमैन ठाकुर यशवीर सिंह राघव,उपज पत्रकार संगठन मथुरा के जिला महासचिव ठाकुर विष्णु पहलवान,समाजसेवी सोहन सिंह उर्फ सोनू ठाकुर,ग्राम सभा जौनाई के अध्यक्ष पंडित धीरज पचौरी व अन्य
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की ख़ास ख़बर यूपी आजतक
होमगार्ड विभाग के डिवीजनल कमांडेंट, श्रम विभाग के डिप्टी कमिश्नर का भव्य सम्मान
दोनों अधिकारियों ने निर्माणाधीन महाराणा प्रताप सेवा सदन का लिया जायजा
मथुरा । होमगार्ड विभाग डिवीजनल कमांडेंट अलीगढ़ राजेश कुमार सिंह डिप्टी कमिश्नर शेर सिंह पूरे अमले के साथ जीएलए यूनिवर्सिटी के पीछे सामलिया फार्म पर पहुंचे। यहां दोनों अधिकारियों का सामलिया ग्रुप के चेयरमैन ठाकुर यशवीर सिंह राघव,उपज पत्रकार संगठन मथुरा के जिला महासचिव ठाकुर विष्णु पहलवान के नेतृत्व में समाज सेवी सोहन सिंह उर्फ सोनू ठाकुर,करणी सेना के जिलाध्यक्ष कन्हैया ठाकुर, क्षत्रिय नेता ठाकुर सियाराम सिंह,सेवानिवृत शिक्षक किशन सिंह,ठाकुर हेमराज सिंह ,युवक मंगल दल जौनाई के अध्यक्ष पंडित धीरज पचौरी ने पटुका पहनाकर बांके बिहारी जी और महाराणा प्रताप की छवि भेंट कर भव्य सम्मान किया। इसके बाद दोनों अधिआरी निर्माणाधीन महाराणा प्रताप सेवा सदन पर पहुंचे। यहां उन्होंने बारीकी से महाराणा प्रताप सेवा सदन को देखा और कहा कि दानवीर सामलिया ग्रुप के चेयरमैन ठाकुर यशवीर सिंह राघव ने अपनी कई करोड़ की जमीन महाराणा प्रताप सेवा सदन के लिए दान कर अत्यंत सराहनीय कार्य किया है। और ठाकुर यशवीर सिंह का मन है कि जब महाराणा प्रताप सेवा सदन पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा तो इसमें सर्व समाज के निर्बल निर्धन होनहार बच्चों के लिए आईएएस, पी सीएस एकेडमी का शुभारंभ भी किया जाएगा। एकेडमी में अनुभवी शिक्षकों के जरिए निशुल्क शिक्षा भी दिलवाई जाएगी । ऐसा दानवीर प्रेरणा श्रोत है अन्य समाज सेवियों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। दोनों अधिकारियों ने कहा कि उनके स्तर से जो भी सहयोग बनेगा वह भी समर्पित भाव से करेंगे। समाज सेवी सोहन सिंह उर्फ सोनू ठाकुर ने निर्माणाधीन महाराणा प्रताप सेवा सदन के लिए पांच लाख 51 हजार रुपए देने की घोषणा की।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*