अमेठी12जनवरी25*रेलिंग तोड़कर नहर में गिरा ट्राला
अमेठी)। मोहनगंज थाना क्षेत्र के तिलोई कस्बे में शनिवार को ट्राला चालक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर शारदा सहायक खंड-28 जौनपुर ब्रांच की नहर में गिर गया। रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में गिरे ट्राला चालक व खलासी को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला।हादसे में दोनों को चोटें नहीं आईं।
रायबरेली-अयोध्या राजमार्ग पर राजमऊ पर पुल निर्माण का कार्य वर्षों से अधूरा है, जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हैं। छोटे-बड़े सभी वाहन तिलोई होकर जौनपुर ब्रांच की नहर पटरी के रास्ते आ-जा रहे हैं। नहर पटरी का मार्ग सकरा होने के कारण छोटे-बड़े सभी वाहनों को परेशानी उठानी पड़ रही है। शनिवार को अयोध्या से रायबरेली जा रहा ट्राला पुल पर पहुंचकर मोहनगंज की तरफ घूमा ही था, तभी अचानक सामने से बाइक आ गई।
बाइक सवार को बचाने के लिए ट्राला चालक ने ब्रेक लगाया, जिससे अनियंत्रित होकर ट्राला रेलिंग तोड़ते हुए नहर में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ट्राला पर बैठे चालक योगेश प्रताप सिंह व खलासी रिंकू सिंह निवासी प्रतापगढ़ को रस्से के सहारे सुरक्षित पानी से बाहर निकाला गया। चालक योगेश ने बताया कि ट्राला शिवांश कंस्ट्रक्शन लखनऊ का है। अयोध्या में गिट्टी ढुलाई का कार्य कर रहे हैं। गिट्टी लाने महोबा जा रहे थे। सीओ तिलोई अजय कुमार सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक व खलासी को सुरक्षित निकाल कर वाहन मालिक को सूचना दे दी गई है।

More Stories
पूर्णिया बिहार27अक्टूबर25*छठ पर्व के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुलभ बनाये रखने को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
दिल्ली27अक्टूबर2025*विकास दलाल बुराड़ी का बड़ी से बड़ी बैंकों में करोड़ो रूपये का फर्जी जालसाज कारनामा।