कानपुर नगर11जनवरी25पुलिस आयुक्त ने महाकुंभ के मद्देनजर यातायात प्रबंधन और रुकने के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
_*महाकुंभ_2025_प्रयागराज को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार महोदय द्वारा कानपुर से प्रयागराज तीर्थस्थल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूट व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और रुकने के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।*_
इसके अतिरिक्त आज _*माह के द्वितीय शनिवार को थाना #समाधान_दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा थाना चकेरी का भी औचक निरीक्षण*_ करते हुए थाना परिसर का भ्रमण किया गया एवं कार्यालय अभिलेख, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क व सीसीटीएनएस का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश:-
🔸 _*महाकुंभ_2025 :*_ श्रद्धालुओं के लिए रूट और यातायात व्यवस्थाओं की समीक्षा
🔸आगंतुकों के लिए सम्मानपूर्वक व्यवहार और सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
🔸महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख रूट मैप्स, यात्रा मार्ग और वैकल्पिक मार्गों को प्रदर्शित करने हेतु निर्देश।
🔸सभी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर शीघ्र और प्रभावी निस्तारण करें।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग