कौशांबी08जनवरी25*नहर के टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जल मग्न होने से बर्बाद*
*कल्याणपुर कौशाम्बी*।तहसील मंझनपुर के ग्राम सभा अमीना का पुरवा के पास नहर टूटने के कारण सैकड़ों बीघा की फसल नष्ट हो गई खेत मे चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है क्षेत्र के किसानों का कहना है कि यदि तत्काल नहर का पानी नहीं रोका गया तो किसान बर्बाद हो जाएंगे। नहर टूट जाने से एक बार फिर विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है नहर में पानी छोड़ने के पहले नहर की साफ-सफाई विभाग द्वारा की जाती है साथ ही साथ नहर के किनारे मिट्टी डालकर उसकी ऊंचाई प्रत्येक वर्ष बराबर की जाती है लेकिन यह सब केवल सरकारी अभिलेखों में होता है जिससे नहर में पानी आने के बाद नहर कट जाती है और किसान बर्बाद हो जाते हैं
More Stories
पूर्णिया बिहार18अक्टूबर25* एक ट्रक सहित 2,646 लीटर विदेशी शराब को जप्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
मेरठ18अक्टूबर25*यशराज गुप्ता के नए पीआईं भारत क्लॉथिंग स्टोर के उद्घाटन अवसर पर पहुंची, मेरठ व्यापार मंडल टीम
कानपुर देहात18अक्टूबर25*उपनिबंधक कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी*