कौशांबी08जनवरी25*नहर के टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जल मग्न होने से बर्बाद*
*कल्याणपुर कौशाम्बी*।तहसील मंझनपुर के ग्राम सभा अमीना का पुरवा के पास नहर टूटने के कारण सैकड़ों बीघा की फसल नष्ट हो गई खेत मे चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है क्षेत्र के किसानों का कहना है कि यदि तत्काल नहर का पानी नहीं रोका गया तो किसान बर्बाद हो जाएंगे। नहर टूट जाने से एक बार फिर विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है नहर में पानी छोड़ने के पहले नहर की साफ-सफाई विभाग द्वारा की जाती है साथ ही साथ नहर के किनारे मिट्टी डालकर उसकी ऊंचाई प्रत्येक वर्ष बराबर की जाती है लेकिन यह सब केवल सरकारी अभिलेखों में होता है जिससे नहर में पानी आने के बाद नहर कट जाती है और किसान बर्बाद हो जाते हैं
More Stories
चित्रकूट19अक्टूबर25*120 करोड़ रुपए के घोटाले के कथित आरोपी संदीप श्रीवास्तव की आज इलाज के दौरान मौत हो गई
लखीमपुर खीरी19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर दिनभर की प्रमुख खबरें
लखनऊ19अक्टूबर25*🅰️ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ट्वीट _*