मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:8 जनवरी 25 *अवैध खनन पर कार्यवाही*
मिर्जापुर के कछवा थाना अन्तर्गत अवैध खनन पर 7- 8 जनवरी की रात्रि में जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार एवं एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला के निर्देश पर अवैध खनन के विरुद्ध उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र,
ARTO विजय प्रताप सिंह एवं थाना प्रभारी कछवा के द्वारा अवैध मिट्टी खनन एवं परिवहन की सूचना पर संयुक्त छापेमारी में एक हाईवा UP32FN/7531 अवैध मिट्टी खनन कर परिवहन करते हुए कछवा मोड पर पकडा गया .थाना कछवा में सीज किया गया। अवैध खनन तो हो ही रहा है साथ ही 7 वर्ष से परिवहन कर भी नहीं जमा किया गया। उप जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा।

More Stories
मथुरा26अक्टूबर25 *ब्रजरज मेले को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकार महोदय का निरीक्षण *
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध देशी रायफल व कारतूस बरामद ।*