मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:8 जनवरी 25 *अवैध खनन पर कार्यवाही*
मिर्जापुर के कछवा थाना अन्तर्गत अवैध खनन पर 7- 8 जनवरी की रात्रि में जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार एवं एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला के निर्देश पर अवैध खनन के विरुद्ध उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र,
ARTO विजय प्रताप सिंह एवं थाना प्रभारी कछवा के द्वारा अवैध मिट्टी खनन एवं परिवहन की सूचना पर संयुक्त छापेमारी में एक हाईवा UP32FN/7531 अवैध मिट्टी खनन कर परिवहन करते हुए कछवा मोड पर पकडा गया .थाना कछवा में सीज किया गया। अवैध खनन तो हो ही रहा है साथ ही 7 वर्ष से परिवहन कर भी नहीं जमा किया गया। उप जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग