January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या07जनवरी25*लायंस क्लब रूदौली ने शुरू किया रैन बसेरा

अयोध्या07जनवरी25*लायंस क्लब रूदौली ने शुरू किया रैन बसेरा

अयोध्या से अब्दुल जब्बार

अयोध्या07जनवरी25*लायंस क्लब रूदौली ने शुरू किया रैन बसेरा

भेलसर(अयोध्या)लायंस क्लब रूदौली द्वारा स्वर्गीय लॉयन विनोद कुमार अग्रवाल की स्मृति में सी. ओ.ऑफिस भेलसर के बगल अत्यंत ठंड के दृष्टिगत एक रैन बसेरा बनाया गया है। जिसमें ठंडक से बचाव के लिए गर्म बिस्तर, कंबल तथा चादर आदि की व्यवस्था की गई है।
ज्ञात हो कि लायंस क्लब रूदौली विगत 15 वर्षों से लगातार ठण्ड में रैन बसेरा की स्थापना करता रहता है। जिससे जरूरतमंद लोग लाभान्वित होते हैं। यह जानकारी लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ नेहाल रजा, सचिव अनिल खरे एवं पीयूष अग्रवाल ने दी है।