[28/10, 8:21 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग लखनऊ
पाकिस्तान की जीत पर यूपी मैं जश्न मनाने पर कार्रवाई दर्ज हुई f.i.r. बदायूं सीतापुर बरेली अन्य जिलों में हुई एफ आई आर दर्ज 5 लोगों की हुई गिरफ्तारी राष्ट्रद्रोह का मुकदमा हुआ
सूत्र
[28/10, 8:21 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
शिकायतकर्ता को धमकाने का दबंग कोटेदार का ऑडियो वायरल। शिकायतकर्ता को गोली मरवाने की बात ऑडियो में कह रहा है दबंग कोटेदार। 10 अक्टूबर 2021 को दबंग कोटेदार के खिलाफ शिकायतकर्ता ने रौनाही थाना में दर्ज कराया है धमकाने का मुकदमा। आज हुआ ऑडियो वायरल। रौनाही थाना क्षेत्र के चिर्रा गांव का मामला।
[28/10, 8:22 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *UP में देर रात 10 IAS अफसरों का तबादला*
6 जिलाधिकारी भी रात के अंधेरे में बदल दिए गए.
IAS आलोक सिंह अपर निदेशक सूडा ललितपुर के नये DM बने.
IAS डॉक्टर चंद्रभूषण त्रिपाठी हमीरपुर का नया DM बनाया गया.
IAS अरुण कुमार को मऊ का नया DM बनाया गया.
IAS शेषमणि पांडेय अब अमेठी के नए DM बने.
IAS महेंद्र बहादुर सिंह लखीमपुर के नये DM बने.
IAS अविनाश कृष्ण सिंह को मैनपुरी का नया DM बनाया गया.
[28/10, 8:30 AM] Abdul jabbar Ayodhya: बहराइच बिग ब्रेकिंग
प्राइवेट अस्पताल में बच्चे का इलाज कराने आई महिला के साथ दुराचार का प्रयास.
अस्पताल के फर्श पर सो रही महिला के साथ शोहदे ने किया दुराचार का प्रयास.
प्राइवेट अस्पताल के पास ही मौजूद राणे का ढाबा पर काम करने वाले शोहदे ने की महिला के साथ घिनौनी हरकत.
पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद.
ढाबा संचालक की मिलीभगत से पुलिस मामले को हल्का करने में जुटी.
बलात्कार की बजाय छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा किया दर्ज.
शहर में शराबियों का सबसे बड़ा अड्डा बना ये ढाबा.
अस्पताल के पास संचालित शराबियों के इस अड्डे से मरीज और तीमारदारों की सुरक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़.
[28/10, 8:30 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
शिकायतकर्ता को धमकाने का दबंग कोटेदार का ऑडियो वायरल। शिकायतकर्ता को गोली मरवाने की बात ऑडियो में कह रहा है दबंग कोटेदार। 10 अक्टूबर 2021 को दबंग कोटेदार के खिलाफ शिकायतकर्ता ने रौनाही थाना में दर्ज कराया है धमकाने का मुकदमा। आज हुआ ऑडियो वायरल। रौनाही थाना क्षेत्र के चिर्रा गांव का मामला।
[28/10, 8:30 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
900 ग्राम गांजा के साथ कोतवाली अयोध्या हल्कारा का पुरवा निवासी वीरेंद्र पुत्र मक्कू गिरफ्तार। कोतवाली अयोध्या रायगंज चौकी प्रभारी राम प्रकाश तथा उनकी टीम ने किया गिरफ्तार। मौनी बाबा कुटिया ग्राम मदरहिया से गिरफ्तार।
[28/10, 8:30 AM] Abdul jabbar Ayodhya: बिग ब्रेकिंग
लखनऊ।
एसटीएफ और बदमाशों की देर तक हुई मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों के ढेर होने की सूचना। बदमाशों के पास से कार्बाइन तथा 32mm और भारी मात्रा में कारतूस भी हुए है बरामद। बदमाशों में आजमगढ़ जनपद का रहने वाला अलीशेर 100000 रुपए का था इनानिया। दूसरा कामरान नामक बदमाश हुआ है मुठभेड़ में ढेर। लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में हुई है एसटीएफ और बदमाशों के बीच काफी देर तक मुठभेड़। दोनों बदमाशों के तार मुख्तार गैंग के लोगों के साथ जुड़े होने की फिलहाल मिल रही है सूचना। कई बदमाशों के घायल होने की भी सूचना।
[28/10, 8:30 AM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
भारत पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद देश विरोधी अराजक तत्वों के खिलाफ हुई कार्रवाई।
यूपी पुलिस द्वारा प्रदेश भर में अराजक तत्वों द्वारा भारत की पराजय पर खुशियां मनाने को लेकर की सख्त कार्रवाई।
आगरा में 03 हिरासत में,बरेली में 3 मामलो में एक गिरफ्तारी, लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत करके एक की गिरफ्तारी की गई।
आगरा में 1, बरेली में 03, लखनऊ में 1 मामला प्रकाश में आने के बाद हुई कार्रवाई।।
[28/10, 8:30 AM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
यूपी में टैबलेट और स्मार्टफोन के खरीद की प्रक्रिया हुई तेज
पहले लॉट में चयनित कंपनी को 2.5 लाख टैबलेट की करनी होगी आपूर्ति
स्मार्टफोन के लिए चयनित कंपनी को पहले लॉट में कम से कम 5 लाख स्मार्टफोन की करनी होगी आपूर्ति
एक या दो दिन में जारी होगा जेम पोर्टल पर टेंडर
अगले माह के अंत तक चयनित कंपनियों को दिया जाएगा परचेज आर्डर
औद्योगिक विकास विभाग की ओर से टैबलेट और स्मार्टफोन की खरीद के लिए एक या दो दिन में टेंडर जारी करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही
बड़े पैमाने पर टैबलेट और स्मार्टफोन का युवाओं का वितरण करने वाला देश में पहला राज्य यूपी होगा,
सीएम योगी ने प्रदेश में एक करोड़ युवाओं को टैबलेट या स्मार्टफोन देने की घोषणा की
अगले माह के अंत तक चयनित कंपनियों को परचेज आर्डर दिया जाएगा, इसके बाद जिले स्तर पर लाभार्थियों को वितरण शुरू होगा
जेम पोर्टल पर टेंडर जारी होने के 21 दिन बाद खुलेगा,जेम पोर्टल पर यह अब तक का सबसे बड़ा टेंडर होगा चयनित कंपनियों को पहले लॉट में कम से कम ढाई लाख टैबलेट की आपूर्ति करनी होगी, हालांकि स्मार्टफोन के लिए चयनित कंपनियों को पहले लॉट में कम से कम पांच लाख स्मार्टफोन की आपूर्ति करनी होगी
टैबलेट या स्मार्टफोन की कीमत का निर्धारण टेंडर के बाद होगा,इसके लिए विभाग की ओर से नियम और शर्तें टेंडर में दी जाएंगी,उसी के आधार पर टैबलेट या स्मार्टफोन की कीमत तय होगी
[28/10, 8:30 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर*
PCS, ACF/RFO प्री 2021 की चारों सीरीज की आंसर की जारी, विसंगति होने पर 3 नवंबर तक दे सकते हैं प्रत्यावेदन, बगैर साक्ष्य के प्रत्यावेदन को नहीं किया जाएगा स्वीकार, 24 अक्टूबर को 31 जिलों के 1505 केंद्रों में हुई थी परीक्षा।uppcs.up.nic.in पर दो नवंबर तक है उपलब्ध, PCS के 538, ACF/RFO के 16 पदों के लिए हुई है परीक्षा।
[28/10, 8:30 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *इस साल 10 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न*
दिल्ली।
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित होंगे, नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, पीआर श्रीजेश, लवलीना, सुनील छेत्री, मिताली राज, प्रमोद भगत,सुमित अंतिल, अवनि लेखारा, कृष्णा नगर, एम नरवाल को खेल रत्न।
[28/10, 8:30 AM] Abdul jabbar Ayodhya: अयोध्या।भारत की प्रमुख धर्मनगरी अयोध्या निवासी ख्यातिप्राप्त समाजसेवी बाबा ज़ाहिद खान वारसी को,देश के सूफी संतों के संगठन सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी ने एसोसिएशन की उत्तर प्रदेश राज्य इकाई का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है।जिससे धर्मनगरी के समस्त निवासियों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।अपने मनोनयन के पश्चात बाबा ज़ाहिद खान वारसी ने कहा कि अयोध्या नगरी ने हमेशा शांति,एकता और सदाचार का पैगाम दिया है और वह सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन के ज़रिए इस पैगाम को आगे बढ़ाएंगे।मनोनयन के पश्चात से उन्हें लगातार बधाई दी जा रही है, बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से बाबा जुनैद कादरी, बाबा आसिफ फिरदोसी ,सूफी चांद मियां ,सूफी लाइक बाबा ,बाबा कृष्णा वारसी, बाबा दानिश, बाबा नौशाद वारसी ,बाबा मजीद खान, बाबा मोईन ,आसिफ नवाब, मोनू वारसी व समाजसेवी असलम पठान, सादमान खान, मोहम्मद सुहेल, हाजी नफीस कुरेशी ,मोहम्मद वारिस, मोहम्मद कलीम, तनवीर अहमद ,सय्यद आजमी, रफीक एडवोकेट आदि ने बधाई के साथ अपनी दुआओं से नवाजा श्री वारसी ने सभी का शुक्रिया अदा किया
[28/10, 9:08 AM] Abdul jabbar Ayodhya: अयोध्या।
*सडक के किनारे मिला पच्चीस वर्षीय युवक का शव। हत्या की आशंका। धमथुआ निवासी दिनेश के रूप मे हुई मृतक की पहचान। कुमारगंज थाना क्षेत्र की घटना*
[28/10, 11:24 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *ब्रेकिंग*
अतुल कुमार सोनकर होंगे अयोध्या के एसपी ग्रामीण
लखनऊ।
यूपी में 29 PPS अधिकारियों के हुए तबादले।अयोध्या एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह का एसपी ग्रामीण जौनपुर तबादला। देखे लिस्ट ????
[28/10, 11:24 AM] Abdul jabbar Ayodhya: अयोध्या।
युवक की हत्या। सिर पर लोहे की राड से मारकर युवक की की गई हत्या। देर रात एक दोस्त युवक सूरज को बुलाकर ले गया था। थाना कुमारगंज के बवां रोड के किनारे झाड़ियों मिला शव।थाना क्षेत्र के ही धमथुवा का रहने वाला था युवक।
[28/10, 11:24 AM] Abdul jabbar Ayodhya: अतुल कुमार सोनकर होंगे अयोध्या के एसपी ग्रामीण
लखनऊ।
यूपी में 29 PPS अधिकारियों के हुए तबादले।अयोध्या एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह का एसपी ग्रामीण जौनपुर तबादला।
[28/10, 11:24 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *लखीमपुर खीरी कांड*
लखीमपुर खीरी हिंसा कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर होगी आज सुनवाई
जिला जेज मुकेश मिश्रा की अदालत में आज होगी सुनवाई
अपने को निर्दोष और लगे बेबुनियाद आरोप बताते हुये जमानत याचिका दाखिल की है
आरोपी मिश्रा के वकील अवधेश दुबे और अवधेश सिंह के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की थी
[28/10, 11:24 AM] Abdul jabbar Ayodhya: छात्रवृत्ति के आवेदन करने से छूटे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, यूपी सरकार ने दिया एक और मौका।
उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनावी माहौल में छात्रवृत्ति के जल्द वितरण के साथ ही छूटे हुए छात्र-छात्राओं को आवेदन का एक और मौका दिया है। दूसरे चरण में दशमोत्तर छात्रवृत्ति के आनलाइन आवेदन 29 अक्टूबर से 30 नवंबर तक भरे जा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनावी माहौल में छात्रवृत्ति के जल्द वितरण के साथ ही छूटे हुए छात्र-छात्राओं को आवेदन का एक और मौका दिया है। दूसरे चरण में दशमोत्तर छात्रवृत्ति के आनलाइन आवेदन 29 अक्टूबर से 30 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। बचे सभी छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। तीन दिसंबर तक संस्थाएं आवेदन पत्र को आगे बढ़ाएंगी। इसके बाद जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति इनका परीक्षण करेगी। इन छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में 28 दिसंबर तक छात्रवृत्ति की धनराशि भेज दी जाएगी।
दरअसल, अगले वर्ष की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज कल्याण विभाग को गरीब छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति देने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया था। इसके लिए 25 अक्टूबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। इसमें करीब 30 लाख छात्र-छात्राएं ही आवेदन कर सके हैं। अभी भी करीब 20 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जो विभिन्न कारणों से छात्रवृत्ति के फार्म नहीं भर सके हैं। ऐसे ही छात्र-छात्राओं को सरकार एक और मौका देने जा रही है।
प्रमुख सचिव समाज कल्याण के रविन्द्र नायक ने बताया कि बीएड, डीएलएड, आइटीआइ, पालीटेक्निक, फार्मेसी सहित अन्य पाठ्यक्रमों में काउंसलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया चलने के कारण विश्वविद्यालयों व तकनीकी कालेजों में दाखिले पूरे नहीं हुए हैं। अभी कई कक्षाओं का परिणाम नहीं आया है, इस कारण भी अगली कक्षाओं में प्रवेश नहीं हुए हैं। इसलिए छात्रवृत्ति के आनलाइन आवेदन के लिए विशेष समय दिया जा रहा है। इस दौरान बचे हुए सभी छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
पूर्व दशम छात्रवृत्ति के लिए 29 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आवेदन : पूर्व दशम छात्रवृत्ति के भी छूटे हुए छात्र-छात्राएं 29 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सारी औपचारिकताएं निभाते हुए इन छात्र-छात्राओं के खाते में 27 दिसंबर तक छात्रवृत्ति भेज दी जाएगी।
[28/10, 11:24 AM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
विवेक शुक्ला मर्डर केस की डायरी की गई तलब
लखनऊ के दिलीप होटल में हुई थी विवेक शुक्ला की हत्या
1अगस्त1997 को दिलीप होटल के कमरा न०102 में हुई थी हत्या
माफिया श्री प्रकाश शुक्ला ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर की थी हत्या
Ak47 रायफल से गोलियां मारकर की गई थी विवेक की हत्या
घटना की रिपोर्ट देवेंद्र शुक्ला ने कैसरबाग कोतवाली में दर्ज कराई थी
पुलिस ने श्री प्रकाश शुक्ला नीलेन्द्र पांडे राजन तिवारी के खिलाफ आरोप पत्र किया था दाखिल
श्री प्रकाश शुक्ला की पुलिस मुठभेड़ में हो चुकी है मौत
नीलेन्द्र पांडे के मुकदमे का निस्तारण 6 जून 2000 को बरी कर दिया गया
आरोपी राजन तिवारी की सुनवाई 26 जून 2013 को थी
उस समय केस डायरी उपलब्ध नही थी
अब एक बार फिर से केस डायरी तलब की गई
[28/10, 11:32 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *ब्रेकिंग*
अतुल कुमार सोनकर होंगे अयोध्या के एसपी ग्रामीण
लखनऊ।
यूपी में 29 PPS अधिकारियों के हुए तबादले।अयोध्या एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह का एसपी ग्रामीण जौनपुर तबादला। देखे लिस्ट ????
[28/10, 11:32 AM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
BJP के UP चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान लखनऊ पहुंचे
राधामोहन सिंह के साथ लखनऊ पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान
आज BJP कार्यालय में संगठन की बैठक लेंगे
गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बैठक करेंगे
कल गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ दौरे पर आएंगे।
[28/10, 11:32 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
सीएम योगी के निर्देश पर दीपोत्सव से पहले दीवाली मेले का आगाज़ आज से। दोपहर 1:00 बजे अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय करेंगे मेले का उद्घाटन। 3 नवंबर तक चलेगा दीवाली मेला।शहर के जीआईसी ग्राउंड में चल रही दीवाली मेले की तैयारी।नगर निगम लगवा रहा दीवाली मेला।पटरी दुकानदार भी लगाएंगे दीपोत्सव में अपनी दुकाने। कुम्हार भी लगाएंगे अपना स्टाल।दिवाली संबंधित सामानों की होगी बिक्री। और भी कई विभागों के लगेंगे स्टाल। मेले में आयोजित होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम।मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक,कठपुतली स्थानीय लोक गायन समेत कई आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम।
[28/10, 11:50 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
*करंट लगने से 18 वर्षीय युवक की मौत*
*विधायक ने परिजनों को बंधाया ढाँढस*
भेलसर(अयोध्या)विधान सभा क्षेत्र रुदौली के ग्राम पंचायत रसूलपुर में एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।
बुधवार को रुदौली विधानसभा क्षेत्र के असन्दरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रसूलपुर में शिवा निषाद पुत्र राम सुरेश निषाद उम्र 18 वर्ष की बिजली का करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।बताया जाता है कि शिवा पंखे का स्विच आन कर रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।परिवार का इकलौता लड़का था।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव तत्काल मृतक के गांव रसूलपुर पहुँच कर परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया।इस दौरान विधायक ने परिवार पर असहनीय दुःख को देखकर खुद के आंसू नही रोक पाए।विधायक ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा,कुलदीप मौर्या,राम सुरेश गुप्ता प्रधान,महेश यादव बीडीसी,विजय कोटेदार,देवीदीन सहित ग्रामीणों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
[28/10, 11:50 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
*कांग्रेस ने कभी भी फिरका परस्त ताकतों से हाथ नहीं मिलाया:निर्मल खत्री*
*युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न*
भेलसर(अयोध्या)कांग्रेस पार्टी ने कभी भी साम्प्रदायिक शक्तियों से हाथ नही मिलाया जबकि समाजवादी पार्टी ने हमेशा साम्प्रदायिक शक्तियों का बढ़ावा दिया है।समाजवादी पार्टी की मंशा उसी समय जाहिर हो गयी थी जब मुलायम सिंह यादव 2014 के लोक सभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव को लेकर नरेंद्र मोदी को मुबारक बाद देने पहुंचे थे।उक्त विचार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद डाक्टर निर्मल खत्री ने रूदौली नगर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मसरूर खान ने की तथा संचालन रूदौली नगर अध्यक्ष तारिक रूदौलवी ने किया।
श्री खत्री ने कहा कि आजम खाँ जैसा कद्दावर नेता करीब दो साल से जेल में बन्द हैं लेकिन सपा का कोई नेता उनकी खैरियत भी लेने नही पहुंचा।श्री खत्री ने उपस्थित नौजवानों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यही नौजवान आने वाले समय मे भाजपा को सत्ता में उखाड़ फेंकने का काम करेगा।पीसीसी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकार में जनता त्राहि त्राहि कर रही है।खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं पेट्रोल और डीजल का दाम सौ रुपये पार कर गया है।रसोई गैस का दाम एक हजार रुपये हो गया है।भाजपा सरकार महंगाई रोकने में विफल साबित हो रही है।रूदौली नगर अध्यक्ष तारिक रूदौलवी ने कहा कि युवक कांग्रेस के बल पर कई बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी है इस बार यही युवा प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता में बैठाने का काम करेगा।इस अवसर पर जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष संजय तिवारी,शैलेश शुक्ला,जिला महासचिव विजय पाण्डेय,पीसीसी सदस्य कारिब करनी,आयोजक मुजम्मिल खान,कांग्रेस नेता शिव पूजन पाण्डेय,शैलेन्द्र पाण्डेय,ताज मोहम्मद,नन्हे अली,मो0 नासिर,दिनेश शुक्ला आदि लोगों ने भी संबोधित किया।
[28/10, 11:50 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक*
भेलसर(अयोध्या)उपजिला निर्वाचन अधिकारी/उपजिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बारे में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया।
1.1.2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के संबंध में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को पूर्वाहन 11:00 तहसील सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्नील यादव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि दिनांक 30 अक्टूबर 2021 तक बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति निर्धारित प्रारूप निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने का कष्ट करें।उन्होंने सभी उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि निर्वाचक नामावली का प्रकाशन आलेख प्रकाशन दिनांक 1 11 2021 को किया जाएगा और दिनांक 30 नवंबर 2021 तक एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी।इस अवधि में 4 विशेष अभियान दिवस दिनांक 7 नवंबर 2021,13 नवंबर 2021, 21 नवंबर 2021 एवं 28 नवंबर 2021 आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है।बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने संशोधन कराने एवं अपमार्जक कराने हेतु विशेष अभियान दिवस आयोजित किया गया है।
उपजिलाधिकारी स्वप्नील यादव ने बताया कि पहले रुदौली विधानसभा क्षेत्र में 395 बूथ थे इस बार 427 बूथ होंगे।इस बार 214 मतदान केंद्र होंगे।इस बार 4 नए मतदान केंद्र पाण्डेय पुरवा सैदपुर,भैरवधाम बारात घर,प्राथमिक विद्यालय मवई व प्राथमिक विद्यालय भवानी पुर बनाये गए हैं।इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए।इस मौके पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,बाबूलाल,गयाशंकर कश्यप,छोटेलाल यादव,डॉ0 सन्तराम यादव,राम सिंह,विनोद लोधी एडवोकेट,राजेश यादव,तारिक़ रूदौलवी,हिम्मत सिंह सरोज,रमेन्द्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।