पंजाब07जनवरी25*नगर थाना 2 की पुलिस ने 5200 प्रेगा कैप्सूल सहित तीन को काबू किया
अबोहर, 07 जनवरी (शर्मा/ सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी, फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती तेजिंद्रपाल सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रोमिला रानी, एएसआई सुरिंद्र पाल व अन्य पुलिस पार्टी सिटी मॉल के पास दौराने गश्त कर रही थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि तीन युवक जो प्रेगा बेचने का काम करते हैं। अगर उन्हें पकड़ा जाये तो उनके पास से प्रेगा कैप्सूल भारी मात्रा में बरामद हो सकता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा और 5200 पे्रगा कैप्सूल बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रदीप उर्फ राहुल पुत्र राजकुमार वासी गली नं.9 आर्य नगरी अबोहर, हनी पुत्र विजय कुमार वासी गली नं.5 ठाकर एमसी घर अबोहर, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र कश्मीर सिंह वासी वरियामनगर डीएवी कॉलेज हालाबाद गली नं.5 साऊथ एवेन्यू अबोहर के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
दिल्ली13मार्च25*दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित ड्राइविंग हेतु किया लोगों को जागरुक।
मथुरा 13 मार्च 2025गिलट आभूषण व्यवसायी समिति मथुरा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन।
मथुरा 13 मार्च 2025*पुलिस प्रशासन का पैदल गश्त*