लखनऊ05जनवरी25*लेखपालों का विरोध प्रदर्शन का धरना जारी*
मोहनलालगंज लखनऊ विगत दिनों लखनऊ में एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए लेखपाल को साजिशन फसाए जाने से नाराज लेखपाल संघ ने धरना प्रदर्शन कर संपूर्ण समाधान दिवस का विरोध किया ।लखनऊ की सरोजनी नगर तहसील मे लेखपाल विदेश कुमार रावत को विजलेंस टीम द्वारा ट्रैप करने से नाराज लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस का विरोध करते हुए अनिश्चित काल के लिए धरना जारी कर दिया है । लेखपाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी होता है जो सभी पंचायतो , नगर पंचायतों एवं नगर निगम के अंतर्गत भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाने में विरोध का सामना करते है साथ ही प्रापर्टी डीलरो द्वारा भूमि कब्जे खाली कराने में लोहा मोल लेते है जिसकी वजह से नाराज कब्जा धारक साजिश रचकर लेखपालो को फसाने का षड्यंत्र रचते है जैसे कि हाल ही में जनपद गाजीपुर की तहसील कासिमाबाद में भी साजिश कर लेखपाल को फसाया गया था जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जबकि मंडलायुक्त के निर्देश पर लेखपाल पैमाईश करने गया था अनुचित कार्यवाही से कर्मचारी की सामाजिक प्रतिष्ठा ,आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना कर विभाग की छवि धूमिल की प्रतिपूर्ति नहीं हो पाती है ।केस वापस लेने योग्य है अगर प्रशासन ने इसे शीघ्र नहीं निपटाने की कोशिश की तो धरना अनवरत जारी रहेगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम मूरत यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,राजस्व निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ,संघ के जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश शुक्ल ,लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष सुधीर शर्मा , मंत्री नीतू यादव सहित काफी संख्या में लेखपाल उपस्थित थे ।
More Stories
लखनऊ13अक्टूबर25*InvestUP की शासी निकाय की पहली बैठक में प्रदेश के औद्योगिक निवेश ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
मुजफ्फरनगर13अक्टूबर25*दिल्ली में SSP संजय कुमार वर्मा को राष्ट्रीय सम्मान
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अब बिना डॉक्यूमेंट जमा किए निकाल सकेंगे PF से पूरा पैसा, EPFO ने किया बड़ा ऐलान..!*