पंजाब03जनवरी25*मलोट चौक पर आवारा पशुओं का आतंक, बन रहे हादसों का कारण
अबोहर, 03 जनवरी (शर्मा/सोनू): अबोहर के मलोट चौक में मंडराने वाले आवारा पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। यहां मंडराने वाले पशु आपस में लड़ पड़ते हैं और सड़क पर आने जाने वाले वाहनों के हादसों का कारण बनते हैं। इस चौक से दिनभर में हजारों वाहन गुजरते हैं जिस कारण बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार यह पशु आने जाने वाले राहगीरों को घायल कर चुके हैं। इन पशुओं के कारण यहां के दुकानदार भी परेशान हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है इन पशुओं को पकड़ कर गौशाला या अन्य सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाये।
फोटो: 2, मलोट चौक में मंडराते अवारा पशु।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25*कसबा थाना अध्यक्ष और महिला थाना अध्यक्ष सहित 4 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, एसपी स्वीटी ने की कार्रवाई
जौनपुर12जुलाई25*जौनपुर के कप्तान हाईकोर्ट में हुए तलब तो पूरा थाना सस्पेंड कर दिया.!*