पंजाब03जनवरी25*मलोट चौक पर आवारा पशुओं का आतंक, बन रहे हादसों का कारण
अबोहर, 03 जनवरी (शर्मा/सोनू): अबोहर के मलोट चौक में मंडराने वाले आवारा पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। यहां मंडराने वाले पशु आपस में लड़ पड़ते हैं और सड़क पर आने जाने वाले वाहनों के हादसों का कारण बनते हैं। इस चौक से दिनभर में हजारों वाहन गुजरते हैं जिस कारण बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार यह पशु आने जाने वाले राहगीरों को घायल कर चुके हैं। इन पशुओं के कारण यहां के दुकानदार भी परेशान हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है इन पशुओं को पकड़ कर गौशाला या अन्य सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाये।
फोटो: 2, मलोट चौक में मंडराते अवारा पशु।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग