पूर्णिया बिहार31दिसंबर24*नया साल खुशी-खुशी एक दूसरे के जश्न में शरीक होकर मनाए-डॉ0 एम इस्लाम।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। सीमांचल के मारूफ व मशहूर पूर्णिया लाइन बाजार स्थित डॉक्टर एम इस्लाम कल आने वाला नए साल के मौके पर पूर्णिया जिला वासियों को दिल की गहराइयों से मुबारकबाद पेश किया है उन्होंने कहा कि मेरा देश एक महान देश है यहां हर जाति मजहब के लोग नए साल के खुश गवार मौके पर जश्न मनाते हैं और एक दूसरे के जश्न की महफिल में शारीक होकर खुशी का इजहार करके गले मिलते हैं। मिठाइयां कहते हैं और दूसरे को भी खिलते हैं गुब्बारा उड़ाते हैं। महिलाएं पुरुष जवान बूढ़े बच्चे काफी खुश नजर आते हैं
डॉक्टर एम इस्लाम ने पूर्णिया जिला वासियों से आग्रह क्या है कि आप खुशी में हर वह चीज इस्तेमाल करें लेकिन पटाखे जो हमारे लिए नुकसान देह है हरगिज़ हरगिज़ इस्तेमाल न करें ।उन्होंने तमाम देशवासियों को नए साल के मौके पर मुबारकबाद के साथ-साथ दुआएं भी दी है।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर दिल्ली एनसीआर में ग्रीन क्रैकर के इस्तेमाल की इजाजत दी
लखनऊ15अक्टूबर25*बिहार विधानसभा चुनाव में आगजर्वर बने UP के IAS अफ़सर*
गोवा15अक्टूबर25*गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक का निधन !!