रायबरेली31दिसम्बर24*एस आई दिनेश सिंह ने जूता पहना कर दिखाई दरिया दिली।

(रायबरेली) ठिठुरन भरी सर्द में जब नंगे पांव एक युवक घूमता हुआ नजर आया तो एक दरोगा का दिल पिघल उठा और दरियादिली दिखाते हुए तत्काल उसे रोका और उससे बात की हालत माली होने के कारण वह नंगे पांव ठिठुरन भरी सर्द में घूम रहा था, इस दरोगा ने युवक को अपने साथ दुकान पर ले जाकर उसे जूते दिलाए इस दौरान दरोगा की दरियादिली देखकर लोगों ने दिल से सराहना की।
शहर कोतवाली में तैनात दरोगा दिनेश सिंह क्षेत्र भ्रमण में थे इस दौरान उन्हें डिग्री कालेज चौराहा स्थित एक युवक नंगे पांव घूमता हुआ दिखाई दिया जिस पर उन्होंने उसे रोका और उससे बात की बात चीत के दौरान पता चला कि युवक की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक है, इस पर दरोगा ने दरियादिली दिखाते हुए युवक को अपने साथ जूते की दुकान पर ले गए और वहां जाकर उसे नए जूते दिलाए जूते पहनने के पश्चात युवक के चेहरे पर जहां मुस्कान आ गई वहीं मौजूद लोगों ने दरोगा की दरियादिली की खुले मन से प्रशंसा की।

More Stories
लखीमपुर खीरी25अक्टूबर25*एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर डिलेवरी शुल्क बढ़ाने की माँग की।
लखीमपुर खीरी25अक्टूबर25*खेल प्रतियोगिता 26 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे से विलोबी मेमोरियल मैदान में आयोजित की जाएगी।
लखनऊ24अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.20 बजे की बड़ी खबरें……………….*