मथुरा 30 दिसंबर 2024* थाना हाइवे क्षेत्रान्तर्गत हुये लूट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण..
संवाददाता नौरंगी लाल की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 30 दिसंबर 2024* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के द्वारा वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री देवपाल सिंह पुण्डीर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 श्री माँगेराम (चौकी प्रभारी बाग बहादुर) व उ0नि0 श्री कौशल किशोर (चौकी प्रभारी धौलीप्याऊ) द्वारा मय पुलिस बल के दिनांक 29.12.2024 को मथुरा शहर में थाना कोतवाली व थाना हाइवे क्षेत्रान्तर्गत हुये लूट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अनेश कुमार उर्फ गणेश पुत्र सतीश चन्द निवासी ग्राम सौसा थाना मोगर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष 2. पिन्टू पुत्र गोविन्द सिंह निवासी ग्राम शाहेपुर थाना मोगर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष समय करीब 20.30 बजे रेलवे लाइन कालौनी की तरफ जाने वाले मोड़ पर चौकी क्षेत्र बागबहादुर थाना कोतवाली जिला मथुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 26.12.2024 को महिला से की गयी लूट से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल रेडमी कम्पनी व एक अदद लेडीज हैण्ड बैग ZOUK कम्पनी जिसके अन्दर रखा हुआ मैकअप का सामान व एक छोटा पर्स व एक अदद चश्मा मय कवर जिसपर अंग्रेजी में MONIKA VIDISHA लिखा है व 04 अदद विजिटिंग कार्ड जिस पर CHHAYA RAIKWAR लिखा है एवं तीन अदद फोटो पासपोर्ट साइज व 250/- रुपये बरामद हुये व थाना हाइवे क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 29.12.2024 को हुयी लूट की घटना से सम्बन्धित एक अदद हैण्ड बैग जिसके अन्दर रखे हुये 4500/- रुपये व 3 अदद बांसुरी लकडी की व एक पालीथीन में बच्चों के कपडे एवं एक अदद मो0सा0 HERO XTREME बिना नम्बर प्लेट बरामद हुआ । साथ ही अभियुक्त अनेश कुमार उर्फ गणेश के कब्जे से एक अदद तमांचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर भी बरामद हुआ । उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में थाना कोतवाली जिला मथुरा पर वादिया मुकदमा द्वारा दिनांक 29.12.2024 को मु0अ0सं0 902/2024 धारा 304(2) बी.एन.ए. बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया तथा हाइवे जिला मथुरा पर दिनांक 29.12.2024 को वादी मुकदमा द्वारा मु0अ0सं0 1218/2024 धारा 304(2) बी.एन.ए. बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया । उक्त दोनो घटनाओं का सफल अनावरण किया गया एवं शत् – प्रतिशत् माल की बरामदगी करते हुये* अभियोग में धारा 317(2) बी.एन.एस. की बढोत्तरी की गयी एवं अभियुक्तगण 1. अनेश कुमार उर्फ गणेश पुत्र सतीश चन्द निवासी ग्राम सौसा थाना मोगर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष 2. पिन्टू पुत्र गोविन्द सिंह निवासी ग्राम शाहेपुर थाना मोगर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष के नाम प्रकाश में आये । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह