मथुरा।गोवर्धन तहसील के ग्राम पंचायत रसूलपुर का विद्यालय बना बीमारियों का अड्डा,
प्राथमिक विद्यालय में भरे पानी के बीच ईंटे बिछा कर क्लास में जाते दिखेे विद्यार्थी
रसूलपुर के प्राथमिक विद्यालय की स्थिति इतनी खराब है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापक अंगूरी देवी ने यह तक कह दिया की विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहते हैं पर यह तो हॉस्पीटल बना हुआ है विद्यालय में सुधार लाने के लिए हम लैटर बीएसए सुनील दत्त को भेज चुके है पर अभी तक कोई सुविधा विद्यालय के लिए नही प्राप्त हुई पूरे मैदान में पानी भरा हुआ है और बच्चों की पढ़ाई पानी के कारण अस्त-व्यस्त हो रही है जिसमें बच्चों के लिए बैठने की व्यवस्था ठीक रूप से नहीं हो पा रही है 150 विद्यार्थियों की संख्या है उसी के साथ में एक रूम में दो क्लास चलाते है अध्यापकों को बच्चों के लिए शिक्षा देने में बहुत ही परेशानियां झेलनी पड़ती हैं वहीं के रहने वाले पुष्पेंद्र चौधरी का कहना है कि विद्यालय में पानी भरने से बीमारी बढ़ने का खतरा बना हुआ है स्कूल में पानी भरने का कारण पास में बना बम्बा बताया गया
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग