सहारनपुर27अक्टुबर21**क्षत्रिय राजा मिहिर भोज व धीर सिहँ पुण्डीर जी के नाम का बोर्ड लगाया गया**
नागौद के राजकुमार द्वारा प्रमाणों के साथ राजा मिहिर भोज जी को क्षत्रिय साबित किया गया उसी के बाद आज गाँव भाबसी रायपुर मै क्षत्रिय राजा मिहिर भोज जी का बोर्ड लगाया लगा जिसका उद्घाटन कुलदीप सिहँ,दिलावर सिहँ,संजयवीर,भानु प्रताप,शिवम राणा,अरुण राणा,सागर राणा,मोली राणा,विकास राणा,कमल राणा,बहादुर राणा,बसंत राणा,शेरजंग राणा,अरुण राणा,प्रिंस राणा,आद्रित्य राणा,अभिषेक राणा,प्रमजीत राणा जी द्वारा किया गया व कुछ गाँव के अन्य समाज के लोगो ने इसकी रिपोर्ट पुलिस प्रसाशन से करदी मौके पर पुलिस ने पहुचकर बोर्ड को हटवाना चाहा किंतु समाज कि माँग थी की बोर्ड नही हटेगा रिपोर्टिग कर रहे रितिन पुण्डीर के साथ नानौता थाने के दारोगा मुकेश कुमार ने बतामिजी से बात की ओर अपशब्द भाषा का प्रयोग किया|
सहारनपुर से रितिन पुण्डीर की रिपोर्ट युपीआजतक
More Stories
अयोध्या 22 दिसम्बर २०२४* मंगल कलश यात्रा यज्ञ निकाली गई
लखनऊ 22 दिसम्बर २०२४ *यूपीआजतक न्यूज चेंनेल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
लखनऊ 22दिसम्यूबर २०२४* यूपीआजतक न्यूज चेंनेल पर राज्य की प्रमुख खबरें