पंजाब28दिसम्बर24*चोरी का मोबाईल खरीदने वाले तीसरे आरोपी को पुलिस ने किया काबू
अबोहर 28 दिसंबर (शर्मा, सोनू): नगर थाना के प्रभारी मंनिंद्र सिंह, एएसआई कुलविंद्र सिंह, नई अनाज मंडी निकट दो युवकों को चोरी के मोबाईल छीनने के आरोप में काबू किया है। आरोपियों की पहचान अजय सिंह पुत्र गुलाब सिंह वासी सीडफार्म पक्का, रोहित कुमार पुत्र अनिल कुमार वासी सरकूलर रोड अबोहर के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों से एक मोटरसाईकिल व 8 मोबाईल बरामद किए गए हैं। दोनों के खिलाफ नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं. 272, 26.12.24, 304 (2), 317(2)बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने चोरी के मोबाईल खरीदने वाला मनप्रीत सिंह पुत्र राजपाल सिंह वासी पक्का सीड फार्म अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
उल्लेखनीय है किथाना प्रभारी मनिंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच बारीकी से की जा रही है। ओर मोबाईल बरामद होने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने मोबाईल दुकान संचालकों को चेतावनी दी है कि यदि कोई चोरी का मोबाईल खरीदता पक?ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। यदि आपके पास कोई मोबाईल बेचने आता है तो उसका आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र अवश्य लें।
फोटो: 4 पुलिस पार्टी व बरामद मोबाईल
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया