मथुरा 28 दिसंबर 2024* नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने मे सहयोग करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा अपराध/अपराधियों व वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के कुशल निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना गोविन्द नगर के नेतृत्व में थाना गोविन्दनगर पुलिस टीम द्वारा थाना गोविन्द नगर मथुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-411/2024, धारा- 115/16 पोक्सो एक्ट में वांछित नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने में सहयोग करने वाले अभियुक्त दीपेन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र विजय सिंह निवासी मन्दिर वाली गली नरौली थाना हाईवे जिला मथुरा (उम्र करीब 32 वर्ष) को कासनी काम्पलेक्स में स्थित मून लाइट क्लब कैफे गोवर्धन चौराहा से दिनांक 27.12.2024 समय-13.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त दीपेन्द्र उपरोक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
दीपेन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र विजय सिंह निवासी मन्दिर वाली गली नरौली थाना हाईवे, जिला मथुरा (उम्र करीब 32 वर्ष)
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 411/2024, धारा -15/16 पोक्सो एक्ट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
कासनी काम्पलेक्स में स्थित मून लाइट क्लब कैफे ,गोवर्धन चौराहा, मथुरा
समय 13.30 बजे गिरफ्तार, दिनांक 27.12.2024 ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 श्री कमलेश सिंह थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
2. म0उ0नि0 रोमी राजपूत थाना गोविन्दनगर मथुरा
3. का0 1033 धीरज सिह थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
4. का0 1823 शुभम कुमार थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी