रायबरेली27दिसम्बर24*राशन कार्ड धारक करवा लें ई-केवाईसी नहीं तो राशन से होगें वंचित
महराजगंज/रायबरेली: राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिटों की ई-केवाईसी पिछले कई महीनों से चल रही है। जिसमें 65 प्रतिशत लोगों की ई-केवाईसी हो चुकी है। और इसके बाद भी करीब 35 फीसदी राशन कार्ड धारक ऐसे हैं जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई है। अब इनको 31 दिसम्बर तक का समय दिया गया है। जितनी यूनिटों की ई-केवाईसी नहीं होगी, उनका राशन मिलना जनवरी से बंद हो जाएगा।
आपको बता दें कि, पूर्ति निरीक्षक महराजगंज एवं शिवगढ़ अविनाश चंद्र पांडेय और अमित सिंह यादव ने बताया कि, राशन कार्ड धारक कार्ड में दर्ज सभी यूनिटों की ई-केवाईसी अपनी कोटे की दुकान पर जाकर करा लें। राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों (यूनिट) की ई-केवाईसी कराने का निर्देश शासन ने दिया। महराजगंज में पिछले कई महीने से ई-केवाईसी की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें लगभग 65 प्रतिशत ई-केवाईसी हो चुकी है और इसके बाद भी अब तक राशन कार्ड में दर्ज करीब 35 प्रतिशत यूनिटों की ई-केवाईसी अब तक नहीं कराई गई है। जिनकी ई-केवाईसी नहीं हुई है, उनका राशन मिलना जनवरी महीने से बंद हो जाएगा।
पूर्ति निरीक्षक अविनाश कुमार पांडेय और अमित सिंह यादव ने बताया कि, राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी की जा रही है। कोटे की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि, 31 दिसम्बर तक का समय दिया गया है। इसके बाद कार्ड में दर्ज जितनी यूनिट की ई-केवाईसी नहीं होगी, उनका राशन मिलना बंद हो जाएगा। इसलिए समय से सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करा लें।
आपको यह भी बता दें कि, राशन कार्ड में अगर कोई फर्जी यूनिट जुड़ी है तो ई-केवाईसी के माध्यम से उसको ट्रेस कर हटा दिया जाएगा।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..