January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब27दिसम्बर24*साहिबजादों की शहादत को समर्पित थाना बहाववाला ने दूध का लंगर लगाया

पंजाब27दिसम्बर24*साहिबजादों की शहादत को समर्पित थाना बहाववाला ने दूध का लंगर लगाया

पंजाब27दिसम्बर24*साहिबजादों की शहादत को समर्पित थाना बहाववाला ने दूध का लंगर लगाया

अबोहर, 27 दिसम्बर (शर्मा/ सोनू): श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों कीे समर्पित थाना बहाववाला की ओर से थाने के बाहर दूध का लंगर लगाया गया। इस मौके पर डीएसपी तेजिंद्रपाल सिंह, थाना प्रभारी गुरविंद्र सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह, हैडमुंशी सुखबीर सिंह, सीतोगुन्नो के प्रभारी प्रगट सिंह, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने लंगर में योगदान दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर से 27 दिसंबर का सप्ताह बलिदानी सप्ताह के तौर पर मनाया जाता है। ये उन 4 साहिबजादों की याद में समर्पित है, जिन्होंने सिख और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी। लेकिन बर्बर मुगलों के सामने नहीं झुके और न ही धर्म परिवर्तन किया। ये सप्ताह सिखों के दशवें गुरू गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबज़ादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, ज़ोरावर सिंह, व फतेह सिंह को समर्पित है।
फोटो:4, दूध का लंगर लगाते पुलिस कर्मचारी।