भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर25दिसम्बर24*जागृत युवा समिति हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाता है।
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को अन्य देवी-देवताओं की तरह पूजनीय माना जाता है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया से लेकर घर घर तक 25 दिसंबर तुलसी पूजन के रूप में मनाने का आग्रह जागृत युवा के कार्यकर्ता कर रहे थे। आज रेलवे कॉलोनी मूंदीचक में सामूहिक तुलसी पूजन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें 150 से ज्यादा लोग जुटे थे। जिसमें तुलसी के महत्व पर चर्चा हुई भजन,कीर्तन,तुलसी परिक्रमा के पश्चात शोभा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के संयोजक प्यारे हिन्द ने कहा कि 2014 के बाद यह पर्व भारत के साथ अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा है और दिन प्रतिदिन यह और ज्यादा व्यापक होता जा रहा है।संदीप जी ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोपचार से पंडित श्रीधर मिश्र ने की। कार्यक्रम में अमित आनंद ,रोशन,अभिनाश सिन्हा,नीतीश यादव,संदीप,सुमन साहा,अंकित कुमार ,मुकेश कुमार,तुलसी साहा,कामीनी साहा,प्रियंका कुमारी, उषा साहा,पूनम देवी,प्रार्थना साहा,गुड़िया देवी,मौसम कुमारी, मोनी देवी,संगीता देवी,अंजना साह,बुलबुल देवी,चंदा देवी की मुख्य भूमिका रही।
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी