कानपुर नगर25दिसम्बर24*Frost n Flair कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कानपुर नगर से मोनू सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक
एन.एल.के. एकेडमी, मंधना में दि.25.12.2024 (बुधवार) को Frost n Flair कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अखिलेश कुमार पांडे, चीफ डिजाइनर एवं विशिष्ट अतिथि श्री दया शंकर मिश्र, निदेशक के निजी सचिव व श्री संतोष कुमार त्रिपाठी, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से NLK Academy Mandhna, Kanpur में अध्ययनरत एवं उनके द्वारा संचालित बोर्डिंग में रह रहे विद्यार्थियों ने अपनी नृत्यकला, नृत्य नाटिका और अन्य सांस्कृतिक प्रदर्शनों से आयोजन में उपस्थित जन समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैदान काफी देर तक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। कार्यक्रम में जादूगर टाइगर द्वारा कई जादुई करतब दिखाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया गया।
कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में सूचित करते हुये एकेडमी की प्राचार्या अमिता कालरा व उप-प्राचार्य श्री कौशलेश तिवारी द्वारा बताया गया कि हमारा प्रयास है कि हमारी एकेडमी भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के साथ-साथ बच्चों में सभी धर्म के त्योहारों के प्रति आदर की भावना को जागृत करे। हम बच्चों के चहुंमुखी विकास हेतु प्रयासरत हैं। इस कार्य में हमारे यहां कार्यरत 50 से अधिक कर्मियों का समूह पूर्ण मनोयोग से जुटा है। कानपुर में हमारे ग्रुप के 10 से अधिक विद्यालय हैं, जहां हर विषय के निपुण शिक्षक बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं।
निदेशक, ड़ॉ. अभिषेक चतुर्वेदी, निदेशक, एनएलके ग्रुप ने राष्ट्रीय शर्करा संस्थान से आमंत्रित जनों का स्वागत करते हुये एकेडमी के कार्यकलापों की जानकारी दी तथा बताया कि हमारा प्रयास है कि हमारा ग्रुप कानपुर के नं. 1 विद्यालयों की श्रेणी में शुमार रहे।
एनएलके ग्रुप के सचिव श्री एम.एन. सब्बरवाल, एक्स डीजीपी, जम्मू कश्मीर तथा चेयरमैन, कानपुर एजूकेशन सोसाइटी ने बताया कि हमारी एकेडमी में शैक्षिक कार्यकलापों के अलावा मानसिक तथा शारीरिक सौष्ठव के विकास हेतु भी उचित व्यवस्था है।
श्री विशाल चंद्रा एवं मनीष यादव ने एकेडमी द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुये कहा कि हमारी एकेडमी ने बहुत कम समय में कानपुर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कार्यक्रम में श्रीमती मीती घई, संचिता कपूर आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान से पधारे श्री अखिलेश कुमार पांडे ने कहा कि बच्चों को ऐसा वातावरण उपलब्ध करवायें जिससे वे कुछ अलग कर सकें। श्री पांडे बच्चों के प्रदर्शन से काफी अभिभूत हुये।
श्री दया शंकर मिश्र ने कहा कि एकेडमी के पास पर्याप्त संसाधन हैं इसके विकास की काफी संभावनायें हैं।
अमिता कालरा
More Stories
जोधपुर14मार्च25*शेर -ए-राजस्थान स्व श्री जयनारायण व्यास की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पूर्णिया बिहार 14 मार्च25* टॉप-10 वांछित एवं 25 हजार के इनामी अपराधी पुलिस एवं STF ने किया गिरफ्तार।
पूर्णियां बिहार14मार्च25* होलिका दहन में पहुंचे आरक्षी अधीक्षक–कार्तिकेय के शर्मा।