मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:25 दिसम्बर 24 *इंटरनल ग्रेस चर्च में यीशु जन्मोत्सव समारोह का आयोजन*
रीवा रोड स्थित इटरनल ग्रेस चर्च, ग्रेस नगर, भुजवा चौकी मीरजापुर में दिनांक 25 दिसम्बर 2024 सुबह 9 बजे से 2 बजे शाम तक योश जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया | विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ यीशु जन्मोत्सव मनाया गया आप सभी अवगत कि प्रेम, दया और करुणा के आराध्य प्रतीक प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस प्रति वर्ष 25 दिसम्बर को पूरे विश्व में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, बड़े दिन का यह त्योहार न केवल प्रभु यीशु मसीह के जन्म को स्मरण करने का पर्व होता है, बल्कि दुनिया भर के दुखियारो, सहायो, एवं वंचितों की मदद का सर्वव्यापी संबंध लेकर भी आता है, यह सन्देश है प्रेम और क्षमा का, जिसमे परमेश्वर का असीम प्रेम प्रभु यीशु मसीह के रूप में प्रकट होता है संसार में रहते भी स्वर्गीय सुख और आनन्द का अनुभव करने का तथा मानव स्वर्ग राज्य में अमर जीवन प्राप्त करने का परमेश्वर का उपकार है प्रभु यीशु मसीह |
इस पर्व के आयोजन में जनपद से हजारो की संख्या में यीशु भक्तगण हिस्सा लिया और प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना किया इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, कीर्तन तथा प्रवचन और प्रार्थना का भी आयोजन किया गया |
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ इटरनल ग्रेस चर्च के अध्यक्ष रेव्ह विजय कुमार एम० के प्रार्थना के द्वारा हुआ और अतिथियों ने भक्त गणों को संबोधित करते हुए प्रभु यीशु मसीह के बताये हुए मार्गो पर चलकर जीवन में सुख शान्ति प्राप्त करने का सन्देश दिया
इस कार्यक्रम में इटरनल ग्रेस म्यूजिक टीम मिर्ज़ापुर के द्वारा भजन एवं गीत का भी कार्यक्रम किया गया | इस समारोह का आयोजन इटरनल ग्रेस चर्च की तरफ से सुशंथा विल्स (प्राचार्या इटरनल ग्रेस स्कूल), अनिश, रैनिल हासन, अरुण पॉल, बिन्नू पॉल, महेन्द्र कुमार शिवलाल मौर्य, रमेश गुप्ता, शिवकुमार श्रीवास्तव, मनीष विश्वकर्मा, कालीचरन यादव, सन्तोष मसीह, लाल बहादुर, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।
More Stories
जोधपुर14मार्च25*शेर -ए-राजस्थान स्व श्री जयनारायण व्यास की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पूर्णिया बिहार 14 मार्च25* टॉप-10 वांछित एवं 25 हजार के इनामी अपराधी पुलिस एवं STF ने किया गिरफ्तार।
पूर्णियां बिहार14मार्च25* होलिका दहन में पहुंचे आरक्षी अधीक्षक–कार्तिकेय के शर्मा।