July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 25 दिसंबर 24* क्रिसमस डे का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।

पूर्णिया बिहार 25 दिसंबर 24* क्रिसमस डे का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।

पूर्णिया बिहार 25 दिसंबर 24* क्रिसमस डे का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार । पूर्णिया जिले के नगर परिषद कसबा मोहल्ला जबनपुर ‌वार्ड नंबर 26 स्थित गिरजा‌ घर में लोगों ने बड़े ही अदब व ऐहतराम के साथ क्रिसमस डे मनाया सैकड़ो की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं रंग बिरंग के नए कपड़े गिरजा घर पहुंच कर ईशु मसीह की याद को ताज किया और उन्हें मसीहा बताया। इस मौके पर गिरजा‌ घर को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में सजाया गया था । गिरजाघर को देखने के बाद ऐसा महसूस हो था कि आसमानों से चांद सितारे भी अपना जलवा दिखा रहे हैं यहां मौजूद महिलाएं पुरुषों देशवासियों को खुशी व मोहब्बत का पैगाम दे रहा हो लोगों में काफी उत्साह उमंग साफ-साफ नजर आ रहा था । खासकर छोटे-छोटे नन्हे बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। इस क्रिसमस डे के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दिली मुबारकबाद पेश कर रहे थे साथी मोहबबतभाई चारगी का पैगाम भी दे रहे थे और कह रहे थे मेरा मुल्क भारत एक महान देश है गंगा जमुना की तहजीब की नगरी है हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी आपस में हैं भाई-भाई तभी मेरा महान देश भारत आसमानों की बुलंदियों तक पहुंचेगा और हम सभी लोगों की मोहब्बत की खुशबू देश के फिजाओं में हमेशा महकती रहेगी ।गिरजाघर में मौजूद लोगों ने क्या कहा आगे सुनिए।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.