October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:25 दिसम्बर 24 *मिर्जापुर के 14 छात्र / छात्राओं का नेशनल मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में चयन*

मिर्जापुर:25 दिसम्बर 24 *मिर्जापुर के 14 छात्र / छात्राओं का नेशनल मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में चयन*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:25 दिसम्बर 24 *मिर्जापुर के 14 छात्र / छात्राओं का नेशनल मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में चयन*

मीरजापुर। 25 दिसम्बर । ग्लोबल इंटरनेशनल मार्शल आर्ट फाउंडेशन द्वारा 27 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2024 तक गुवाहाटी (आसाम) में होना है जिसमें भाग लेने के लिये मीरजापुर डैफौडिल्स पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी प्रतिदिन तैयारी में जुटे हुये थे। प्रशिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 25 दिसम्बर को जनपद मीरजापुर से डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी ब्रह्मपुत्र ट्रेन से रवाना हो रहे हैं। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनों वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में फातिमा अंसारी, माही सोनी, आयूशी सेठ, साक्षी सिंह, श्रेया केशरी, श्रुती सिंह, सौम्या दूबे एवं दिक्षा सिंह रहेंगे। बालक वर्ग में रूद्र प्रताप सिंह, ब्रहस्पति कुमार तथा प्रशिक्षक राकेश कुमार, सहायक प्रशिक्षक सना मुमताज रहेंगे। 2 जनवरी को सभी खिलाड़ी और प्रशिक्षक वापस होंगे।