December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी २४ दिसम्बर २०२४*यूपीआजतक न्यूज चैनल से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी २४ दिसम्बर २०२४*यूपीआजतक न्यूज चैनल से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी २४ दिसम्बर २०२४*यूपीआजतक न्यूज चैनल से कौशाम्बी की खास खबरें
[7:29 pm, 24/12/2024] Anil: बड़ी धूमधाम से स्कूली बच्चों ने मनाया क्रिसमस डे का कार्यक्रम
हर्रायपुर कौशाम्बी एन डी कॉन्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर , मूरतगंज के प्रांगण में क्रिसमस डे का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश सिंह यादव ने सभी बच्चों को क्रिसमस डे (बड़ा दिन) की शुभकामनाएं दी तथा प्रधानाचार्य महेश कुमार ने सभी बच्चों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं देते हुए प्रभु यीशु के बारे में बच्चों को जानकारी दी। सांता क्लास ने बच्चों को तरह-तरह के उपहार दिए तथा बच्चों से हाथ मिलाया सांता क्लास से मिलकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे । इस अवसर पर पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता कराई गई। बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर उप प्रधानाचार्य रामनरेश यादव ,अभिषेक साहू ,सुनील सिंह, ,एसपी यादव अरुण यादव, जितेंद्र विश्वकर्मा ,राधा रानी, आकांक्षा पाल ,नंदिता पाल ,आकांक्षा यादव, आरती श्रीवास्तव ,मनीषा विश्वकर्मा महरोज फात्मा ज्योति सैनी,  मुन्नी देवी, कल्लो देवी, उमेश यादव, अजय यादव, संतलाल यादव अजय कुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
[7:29 pm, 24/12/2024] Anil: प्राण घातक हमले के बाद इलाज में मौत के बाद नहीं गिरफ्तार हुए आरोपी
हर्रायपुर कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के अंदावा गांव में 13 सितंबर 2024 को रामप्रसाद पर लाठी कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला किया गया था जिससे उसे गंभीर चोटें आई थी मामले की सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस को देते हुए बताया था कि मनोज गोलू अखिलेन्द्र ने राम प्रसाद पर हमला किया है घायल रामप्रसाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया 3 महीने बाद 13 दिसंबर को राम प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई है लेकिन उसके बाद अभी तक राम प्रसाद पर हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिस पर राम प्रसाद की विधवा पत्नी सेमियां देवी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है और शिकायती पत्र देकर हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है
[7:29 pm, 24/12/2024] Anil: युवक को परेशान कर रही मंदबुद्धि बालिका
हर्रायपुर कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के रोही गांव की एक मंदबुद्धि बालिका महेशपुर गांव के एक युवक को लगातार परेशान कर रही जबकि युवक रोजी-रोटी के चलते 10 महीने से आंध्र प्रदेश में रहता है मामले की सूचना युवक की मा ने पुलिस को दी है सीता देवी पत्नी पंचम लाल पासी निवासी महेशपुर ने बताया कि मेरा बेटा शिवशरण रोजी-रोटी के चक्कर में बीते 9– 10 महीने से आंध्र प्रदेश में नौकरी करता है और वही रहता है गांव नहीं आता है कोखराज थाना क्षेत्र के रोही गांव की मंदबुद्धि बालिका बेटे को बेवजह फोन करके परेशान करती है फोन में ऊल जलूल की बात करती हैं जिससे मेरा बेटा मानसिक परेशान होता है इस बात की शिकायत बालिका के परिवार के लोगों से युवक की माँ ने की बालिका के परिवार के लोगों का कहना है कि वह मंदबुद्धि है उसके परिवार के लोगों ने बालिका को समझाने का भी प्रयास किया लेकिन बालिका मानने को तैयार नहीं है महिला ने बताया कि मेरा बेटा इससे कोई संपर्क नहीं रखना चाहता है लेकिन उसके बाद आए दिन वह मेरे बेटे को फोन करके परेशान करती है जबकि मेरे बेटे से बालिका का कोई संपर्क नहीं है
[8:22 pm, 24/12/2024] +91 99562 82731: सिनेमाहाल व्यावसायिक काम्पलेक्स के निर्माण, पुराने बंद संचालित होने वाले सिनेमाघरों के भवन की आंतरिक संरचना में किया जायेगा परिवर्तन
कौशाम्बी असिस्टेन्ट कमिश्नर राज्य कर प्रभारी पूर्व मनोरंजन कर कार्य ने अवगत कराया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश में बंद पडे़ अथवा घाटे मे चल रहे छविगृहों को पूर्ण रुप से तोड़कर उसके स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त लघु क्षमता के सिनेमाहाल व्यावसायिक काम्पलेक्स के निर्माण, पुराने बंद संचालित होने वाले सिनेमाघरों के भवन की आंतरिक संरचना में परिवर्तन (रिमॉडल) कर पुनः संचालित होने वाले सिनेमाघरों, प्रदेश मे बंद पड़े एकल सिनेमाघरों को बिना किसी आन्तरिक सरंचना मे परिवर्तन किए यथास्थिति मे पुनः संचालित करने वाले सिनेमाघरों, व्यावसायिक गतिविधियों सहित रहित न्यूनतम 75 आसन क्षमता के एकल स्क्रीन सिनेमाघरों के निर्माण, जिन जनपदों में एक भी मल्टीप्लेक्स निर्मित/संचालित नही है, वहॉ मल्टीप्लेक्स खुलवाने, जिन जनपदों मे मल्टीप्लेक्स निर्मित/संचालित हैं, उन जनपदों मे नवीन मल्टीप्लेक्स निर्माण एवं सिनेमाघर/मल्टीप्लेक्स के उच्चीकरण के लिए समेकित प्रोत्साहन योजना जारी की गयी है।
उन्होंने जनपद के समस्त बंद छविगृह स्वामी/लाइसेंसी/प्रबन्धक संचालक या अन्य इच्छुक व्याक्ति/फर्म/कम्पनी को सूचित किया कि इस शासनादेश का लाभ उठाएं एवं अन्य सहयोग व सहायता के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त राज्य कर (पूर्व मनोरंजन कर) जनपद, कौशाम्बी में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
[8:22 pm, 24/12/2024] +91 99562 82731: प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान
कौशाम्बी उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0कुसुम) योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में जिन कृषकों नें आवेदन किया था, किन्तु किन्हीं कारण से उनके द्वारा अपना अवशेष कृषक अंश की धनराशि निर्धारित अवधि के अन्दर जमा नहीं किया जा सका उनके टोकन पुनः दिनांक 23.12.2024 को कन्फर्म कर दिये गये हैं जिसके संदेश सम्बन्धित कृषकों के पंजीकृत मोबइल नम्बर पर भेजा गया है। कृपया कृषक अंश की अवशेष धनराशि विभागीय पोर्टल से चालान जनरेट कर ऑनलाइन या ऑफलाइन इण्डियन बैंक के किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं। कृषक अंश न जमा करने पर कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा एवं जमा टोकन मनी रू0 5000.00 जब्त कर ली जायेगी। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया प्रारम्भ है जो लक्ष्य की समाप्ति तक कृषकों द्वारा इसका लाभ प्राप्त करनें हेतु विभागीय वेबसाइट पर अनुदान पर सोलर पंप हेतु बुकिंग करें’’ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। योजना का लाभ उठाने के लिए कृषकों का विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। कृषकों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ रू0 5000.00 टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा।
योजनान्तर्गत विभिन्न क्षमता के सोलर पंप 60 प्रतिशत अनुदान पर किसानों की सुविधाओं के लिए लगाया जायेगा। सोलर पंप के तीन व पॉंच हार्स पावर के लिए 6 इंच तथा साढ़े सात व दस हार्स पावर हेतु 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है। किसान की स्वयं की बोरिंग होगी। सत्यापन के समय उपयुक्त बोरिंग न पाये जानें पर टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी एवं आवेदन निरस्त हो जायेगा। सूक्ष्म सिंचाई तकनीकी का प्रयोग इच्छुक/प्रयोग कर रहे दोहित एवं अतिदोहित क्षेत्र के कृषक भी अपने डीजल पम्प से संचालित बोरिंग को सोलर पम्प में परिवर्तित कर सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति विशेष द्वारा कृषक अंश की धनराशि जमा करनें के लिए कृषक को फोन किया जाता है तो कृषक भाई इसे संज्ञान में न लें। अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक कार्यालय, में सम्पर्क कर सकते हैं।