रायबरेली २४ दिसम्बर २०२४* न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया “क्रिसमस डे”
महराजगंज/रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में “क्रिसमस डे” की पूर्व संध्या पर यह दिवस विभिन्न कार्यक्रम के द्वारा मनाया गया। विद्यालय परिसर को विभिन्न झांकियों जैसे प्रभु ईसा मसीह जन्म ,क्रिसमस ट्री आदि बनाकर सजाया गया साथ ही बच्चों द्वारा नृत्य आदि कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में बच्चों ने सभी का मनोरंजन किया तत्पश्चात उसने सभी बच्चों में टॉफी व उपहार वितरित किए।
प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने बच्चों को “क्रिसमस डे ” के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह पर्व दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है यह हम सभी को प्रेम और सद्भाव के साथ रहना व जरूरतमंद लोगो की मदद करना सिखाता है साथ ही यह भी बताया कि प्रभु यीशू ने जीवन पर्यंत मानवता की शिक्षा दी और मानवता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया अंत में प्रधानाचार्य ने सभी को “क्रिसमस डे “की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव तथा भूपेन्द्र,स्वप्निल,प्रेम शंकर,आलोक,बीरेंद्र,सुलेमान, आकाश,अमित व अनामिका, एकता,दिव्यांशी,रीना,श्रद्धा आदि शिक्षक -शिक्षकाएं तथा छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

More Stories
कानपुर नगर 3 दिसम्बर 25*कानपुर में भ्रष्टाचार का काला चैप्टर होने लगा उजागर*!
कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*टेम्पो स्टैंड संचालन संस्था की ठगी पर शहर में बड़े स्तर की अराजकता पर थाना क्षेत्रों की पुलिस मौन*
मथुरा3दिसंबर25*सहायक श्रमायुक्त द्वारा अपने कार्यालय में बाल श्रमिक एवं किशोर श्रम अधिनियम के संबंध मे जानकारी दी l