रायबरेली23दिसम्बर24*बबुरिहा मैदान में दूसरे दिन क्रिकेट खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के स्वामी निद्राजीत श्री श्री 1008 स्वामी हरिदास जी महाराज की तपोस्थली बावन बुजुर्ग बल्ला के बबुरिहा मैदान पर चल रहे हिंदू मुस्लिम एकता क्रिकेट क्लब लीग मैच सीजन-7 के दूसरे दिन सोमवार को दो लीग मैच चार टीमों के बीच खेले गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र वर्मा सभासद ने खिलाड़ियों का परिचय जाना और क्रिकेट का शुभारंभ हुआ।
आपको बता दें कि, पहला लीग मैच सौरभ स्पोर्टिंग क्लब सिधौना और एमपीएल क्रिकेट क्लब महराजगंज के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सौरभ स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैदान पर क्षेत्ररक्षण करने उतरे एमपीएल क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी गेंदबाजी में कोई खास करिश्मा नहीं कर सके। सौरभ स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित ओवरों में 120 रन बनाएं। इस मैच में सर्वाधिक 36 रन सौरभ ने बनाए। मैदान पर बैटिंग करने उतरे एमपीएल क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी कोई खास करिश्मा नहीं कर पाए और 42 रन बनाकर पूरी टीम आउट होकर पवेलियन वापस लौट गई। इस मैच में सौरभ स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी रितिक ने तीन विकेट, प्रिंस ने दो विकेट और विपिन ने एक विकेट एमपीएल क्रिकेट क्लब के चटकाए। मैच के मैन ऑफ द मैच सौरभ स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी “सौरभ” रहे। यह मैच सौरव स्पोर्टिंग क्लब ने 78 रनों से जीत लिया।
दूसरे दिन दूसरी परी का लीग मैच आफताब स्पोर्टिंग क्लब महराजगंज और पहरेमऊ के बीच खेला गया। आफताब स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 92 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में बैटिंग करने मैदान पर उतरे पहरेमऊ क्रिकेट क्लब टीम के खिलाड़ी आफताब स्पोर्टिंग क्लब के फिरकी और तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और 50 रनों पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई तथा यह मैच हार गए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच धीरू सिंह रहे, जिन्होंने तीन विकेट लिए।
इस प्रकार हिंदू मुस्लिम एकता क्रिकेट क्लब लीग मैच सीजन- 7 के दूसरे दिन हुए दोनों लीग मैचो में सौरभ स्पोर्टिंग क्लब सिधौना और आफताब स्पोर्टिंग क्लब महराजगंज के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दोनों टीमों ने जीत का परचम लहराया। दोनों टीमों के मैन ऑफ द मैच रहे धीरू सिंह और सौरभ को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभासद धर्मेंद्र वर्मा ने मेडल पहनकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अध्यक्ष अर्पित पंडित, उपाध्यक्ष सैफी शेख, पवन मौर्य, सुनील मौर्य, मानस सोनकर, राजवीर सिंह, अमरजीत यादव, ऋषभ वर्मा, अभिषेक गुप्ता, शाहबाज अंपायर, समीम डीजे, वैभव चौहान, जीशान कोटेदार, राजू मौर्य एडवोकेट, अकरम नवाब, नूर आलम, वाहिद, जीशान, घोसी, इकरार, रामगोपाल त्रिपाठी, जीशान कुरैशी, रियाज कुरैशी समेत मैदान पर बड़ी तादात में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
More Stories
भोपाल14अक्टूबर25*भोपाल ईस्टर्न बायपास स्थित सूखी सेवनिया आरओबी पर सड़क धंसने की घटना*
सतना14अक्टूबर25*सतना में GST टीम की बड़ी कार्रवाई, दिवाली से पहले Tax चोरी पर शिकंजा, बिना बिल गुटखा ले जा रहा ट्रक जब्त*
रीवा14अक्टूबर25*पंचायत सचिव की अश्लील हरकत महिला रोजगार सहायक से सरेराह की छेड़छाड़, मामला दर्ज*