बिजनौर21दिसम्बर24* फाटक पर फंसा ट्रक, 20 मिनट खड़ी रही सिद्धबली एक्सप्रेस
बिजनौर। शहर में सेंट मेरीज स्कूल के पार रेलवे फाटक पर गन्ने से भरा ट्रक फंस गया, जिससे ट्रैक बाधित हो गया। ट्रक फंसने से सिद्धबली एक्सप्रेस करीब 20 मिनट रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही।शुक्रवार शाम करीब पांच बजे सेंट मैरी फाटक पर ट्रक फंस गया, जिससे फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम लगने से राहगीरों को काफी परेशानी हुई। फाटक पर ट्रक फंसने से रेलवे कर्मचारियों के हाथ-पैर फूल गए।
वहीं, दिल्ली से नजीबाबाद जा रही सिद्धबली एक्सप्रेस चार बजकर 55 मिनट पर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचने का समय सुबह साढ़े 11 बजे है। ट्रक फंसने के बाद ट्रेन20 मिनट और बाधित हो गई। इसके अलावा बाइक, कार सवार भी रेंगते हुए आगे बढ़े।
आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि ट्रक फाटक पर करीब 10 मिनट फंसा रहा। ट्रक हटा दिया गया था। इसके बाद रेल संचालन हो सका।
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*