मथुरा 21 दिसंबर 2024*ग्राम झरौठा मे हुई फायरिंग की घटना का आरोपी तमंचा सहित गिरफ्तार।
थाना बलदेव पुलिस द्वारा पी0सी0आर0 पर लाये अभियुक्त की निशादेही से ग्राम झरौठा मे हुई फायरिंग की घटना मे प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर बरामद किया गया ।*
संवाददाता सुनीत की खास खबर यूपी आजतक से
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय मथुरा व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महावन महोदय के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक बलदेव के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 नितिन राठी द्वारा मय टीम के दिनांक 03/11/24 को ग्राम झरौठा मे हुई फायरिंग की घटना के सम्बन्ध मे वादी मुकदमा के द्वारा थाना बलदेव पर मु0अ0सं0 416/24धारा – 191(2)/ 191(3)/ 190/ 109/ 115(2) 352/ 351(2)/ 333 बीएनएस बनाम होशियार सिंह आदि 05 नफर के पंजीकृत कराया था उक्त अभियोग से सम्बन्धित नामित अभियुक्त होशियार सिंह द्वारा दिनांक 10.12.24 को मा0 न्यायालय मे आत्मसमर्पण किया गया था, जिसके नियमानुसार जिला कारागार मथुरा कथन अंकित करने पर अभियुक्त होशियार सिंह ने घटना मे प्रयुक्त तमंचा को बरामद कराना बताने पर अभियुक्त होशियार सिह उपरोक्त का नियमानुसार पी0सी0आर0 हेतु मा0 न्यायालय से अनुरोध किया गया जिस पर मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त होशियार सिंह उपरोक्त का आज दिनांक 21.12.24 को पीसीआर रिमाण्ड स्वीकृत किया गया । मा0 न्यायालय के आदेशानुसार पी0सी0आर0 पर लाये गये अभियुक्त होशियार सिंह उपरोक्त की निशादेही पर गाँव झरौठा से गाँव नगला ढोकला को जाने वाले कच्चे रास्ते पर वन विभाग की जमीन पर खडे पेडो मे से एक पेड की जड मे पडे सूखे पत्तो के ढेर के पास से समय करीब 11.45 बजे एक काली पालीथिन मे लिपटा हुआ एक अदद तमंचा देशी .315 बोर नाजायज चालू हालत मे बरामद किया गया ।माल बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की वृद्धि कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पीसीआर पर लाये अभियुक्त का नाम पता -*
1- होशियार सिंह पुत्र थान सिंह उर्फ थाना नि0 झरौठा थाना बलदेव जिला मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष ।
पीसीआर पर लाये अभियुक्त की निशादेही से बरामदगी*
1- एक अदद तमंचा .315 बोर चालू हालत मे ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त होशियार सिंह -*
1. मु0अ0सं0 416/24धारा -191(2)/191(3)/190/109/115(2)/352/351(2)/333 BNS बढोत्तरी धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बलदेव मथुरा
अभियुक्त को पीसीआर पर लाने वाली पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री त्रिलोकी सिंह थाना बलदेव मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री नितिन राठी थाना बलदेव मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री विनीत कुमार थाना बलदेव मथुरा ।
4. का0 938 मोहित सैंगर थाना बलदेव मथुरा ।
More Stories
कौशाम्साबी 22 दिसम्तबर २०२४* वारन्टी को सैनी पुलिस ने किया गिरफ्तार
अयोध्या22दिसम्बर24*मृतक छात्रा के मामले में एक सप्ताह बाद दर्ज हुई FIR*
कौशाम्सुबी 22 दिसम्शाबर २०२४ *सन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित