December 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रीवा18दिसम्बर24*सिरमौर विकासखण्ड में "अल्पविराम" कार्यशाला का सफल आयोजन*

रीवा18दिसम्बर24*सिरमौर विकासखण्ड में “अल्पविराम” कार्यशाला का सफल आयोजन*

रीवा18दिसम्बर24*सिरमौर विकासखण्ड में “अल्पविराम” कार्यशाला का सफल आयोजन*

रीवा। सिरमौर विकासखण्ड में मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान के तत्वावधान में एक दिवसीय “अल्पविराम” कार्यशाला का सफल आयोजन जनपद पंचायत सभागार में किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य जीवन में संतुलन स्थापित करना, रिश्तों में मधुरता लाना और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के 60 से अधिक शासकीय अधिकारी और कर्मचारी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। प्रतिभागियों को “लाइफ बैलेंस शीट” और “जीवन का लेखा-जोखा” जैसे सत्रों के माध्यम से अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही, रिश्तों में मधुरता लाने पर विशेष सत्र आयोजित किए गए।

कार्यशाला के दौरान, जीवन से जुड़ी रोचक जानकारियां नृत्य, खेल और छोटे ब्रेकिंग सत्रों के माध्यम से साझा की गईं, जिससे पूरे कार्यक्रम का वातावरण आनंदमय हो गया। सभी प्रतिभागियों ने इन सत्रों का भरपूर आनंद लिया और जीवन में आनंद और सकारात्मकता का अनुभव किया। इस कार्यशाला में स्टेट मास्टर ट्रेनर सुश्री पुनीत मैनी, सीधी से मास्टर ट्रेनर डॉ संजय श्रीवास्तव ने अपनी प्रेरणादायक प्रशिक्षण विधियों से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सिरमौर श्रीमती रविना साकेत, एसडीएम आरके सिन्हा, आनंद विभाग के नोडल अधिकारी एवं संभागीय समन्वयक जनअभियान परिसर प्रवीण पाठक, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिशचन्द्र द्विवेदी, नायब तहसीलदार शेषनारायण मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र पाण्डेय तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.