*खबर गागलहेडी*
सहारनपुर16दिसम्बर24*गागलहेड़ी पुलिस के हाथ लगी एक और सफलता*
🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
*➡️थाना गागलहेड़ी पुलिस को एक के बाद एक सफलता मिल रही है, कभी गोकश तो कभी लकड़ी चोर वही कभी सरिया चोर तो कभी नलकूप से चोरी करने वालों चोरो को गागलहेड़ी पुलिस कर रही गिरफ्तार*
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆
*➡️इस बार गागलहेड़ी पुलिस ने पेड काटकर चोरी करने वाले 2 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार*
➿➿➿➿➿➿➿➿
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, व एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई*
♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️
➡️अपराध नियन्त्रण व वाहन की चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं वाहन चोर शातिर अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में
तथा गागलहेडी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार के कुशल नेतृत्तव में गागलहेडी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 2 पेड चोर 1. नवाब उर्फ शहजाद पुत्र अकबर निवासी सम्भालकी गुर्जर थाना फतेहपुर 2. एहकाम पुत्र इस्लाम निवासी रेडी मुस्तकम थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर को चौराखुर्द से सम्भालकी रोड पर मोड पुलिया से गिरफ्तार किया।
➖➖➖➖➖➖➖➖
➡️अभियुक्तगण के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा- न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*🔸पुछताछ का विवरणः-*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
✔️गागलहेडी पुलिस के पूछताछ करने पर अभियुक्तो ने एक स्वर मे बताया कि साहब हम दोनो अपने साथी। मौ० मोनिश पुत्र गुफरान नि० मौहम्मदपुर गाडा थाना जनकपुरी सहारनपुर 2. शौभान पुत्र नामालूम नि० लालवाला मजबता 3. मोहसिन पुत्र नामालूम नि० लालवाला मजबता उत्तराखण्ड 4. हसीब पुत्र नामालूम नि० मजाहिदपुर बन्दाजूड थाना बग्गावाला जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड 5. मी० पैगाम पुत्र इस्लाम नि० रैडी मुस्तकम थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर के साथ मिलकर जगंल मे खडे पेडो को चोरी छिपे काटकर उनको ले जाकर भिन्न भिन्न जगहो पर बेच देते है। आज भी हम लगभग 10 दिन पहले ग्राम चौरादेव चरागाह से चोरी से काटी थी। और साहब हम लोगो ने लगभग 1 महीने पहले भी ग्राम सलेमपुर गाडा जनकपुरी क्षेत्र के कब्रिस्तान से भी यूके लिप्टिस के कई पेड चोरी किये थे। और उन पैडो को ले जाने के लिये अपने साथी मौ0 पैगाम की गाडी न0 UP 11 TD 2951 का इस्तेमाल करते थे। और साथी मोनिश पैगाम की गाडी लेकर चोरी की हुई लकडी को बेचने के लिये जाता था चौराखुर्द मे जो दिनाक 6/7.12.24 की रात्रि मे चरागाह से लिप्टिस के पैडो की लकड़ी काटकर पैगाम की गाडी लेकर मोनिश गया था और मोनिश ने लकडी 25000 रुपये में बेची थी जिसमे गाडी का खर्चा काटकर 3000-3000 रुपये मोनिश ने हमे दिये थे। बाकी पैसे हमसे खर्च हो गये ये वही पैसे है जो हमे मोनिश ने चोरी की लकडी बेचकर दिये थे। साहब अभी 2-3 दिन पहले सहारनपुर जनकपुरी पुलिस ने हमारा साथी मौ। पैगाम को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साहब गलती हो गयी है माफी चाहते है।
*🔸गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*1. नवाब उर्फ शहजाद पुत्र अकबर निवासी सम्भालकी गुर्जर थाना फतेहपुर*
*2. एहकाम पुत्र इस्लाम निवासी रेडी मुस्तकम थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर*
*बरामदगी का विवरणः-*
➖➖➖➖➖➖➖
*अभियुक्त नवाब उर्फ शहजाद से-1600 रूपये नगद*
*अभियुक्त एहकाम से 1750 रूपये नगद*
*🔹गिरफ्तार करने वाली गागलहेडी पुलिस टीम*
♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️
*1. गागलहेडी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार*
*2. उप निरीक्षक लोकेश सिंह राणा*
*3. हैंड कांस्टेबल राहुल चौहान*
*4. हैंड कांस्टेबल रवि नागर*
*5. हैंड कांस्टेबल आशीष तोमर*
*आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।*
*✍️मिडिया रिपोर्ट:-*
*राजीव चौधरी*
More Stories
मिर्जापुर: 18दिसंबर 24 *खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप*
रीवा18दिसम्बर24*सिरमौर विकासखण्ड में “अल्पविराम” कार्यशाला का सफल आयोजन*
रीवा18दिसम्बर24*विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ का वार्षिक सम्मेलन संपन्नउप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल हुए शामिल