मथुरा16दिसम्बर24*स्केटिंग चैंपियनशिप के विजयी खिलाड़ियों को किया सम्मानित
मथुरा। सोमवार को रतनलाल फूल कटोरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चतुर्थ रोलर डिस्ट्रिक्ट स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.। मुख्य अतिथि कन्हैया गुर्जर, प्रधानाचार्य डॉ नीता सिंह, धनंजय राठौर, गुंजन मित्तल,अमित तायल जय प्रकाश रहे। जिन्होंने विजेता खिलाडियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। अंडर 14 में रोशनी वर्मा रतनलाल पब्लिक स्कूल ने ने स्वर्ण पदक जीता वही अंडर 8 में पाखी बर्मा रमनलाल सोडाबाला ने गोल्ड मेडल जीता आयुष, रितिका गुर्जर , विकास, नितिन, कबीर, कृष्णव प्रथम अर्नव कटारिया रागिनी गुर्जर खिलाडियों रूरल गेम आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि ये सभी खिलाडी इस महीने 29 दिसंबर गाजियाबाद मे होने वाली राज्य स्तरीय स्कटिंग चैंपियनशिप मे प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर भूपेंद्र मिश्रा, शुभम, मयंक हालदार, विपिन कुमार, लक्की कुमार, ऋषव प्रताप सिंह, अक्षय पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,