कानपुर नगर16दिसम्बर24*अनवरगंज- मन्धना एलिवेटेड ट्रैक परियोजना निर्माण की दिशा मे आगे बढ़ी*
—————————————-
कानपुर नगर, 16 दिसम्बर, 2024
कानपुर को दो भागों में विभाजित कर रही ,विकास मे बाधक और अन्वरगंज – मन्धना रेलवे ट्रैक के मध्य संचालित 15 रेलवे क्रासिंग पर जाम के समाधान हेतु एलिवेटेड ट्रैक परियोजना के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण हेतु केस्को, ट्रांसमिशन इत्यादि से संबंधित कार्यों को समय से कराए जाने के संदर्भ में आयुक्त कानपुर मंडल अमित गुप्ता के निर्देश पर आज प्रशासनिक और पूर्वोतर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने संयुक्त सर्वेक्षण किया।
सर्वेक्षण से पहले अपर जिला अधिकारी (भू/आ) रिंकी जायसवाल, अपर जिला अधिकारी नगर डॉ राजेश कुमार, समन्वयक नीरज श्रीवास्तव तथा पूर्वोत्तर रेलवे के उप मुख्य अभियंता निर्माण मानसी मित्तल एवं उप मुख्य अभियंता विद्युत सतेन्द्र यादव ने अन्य सभी विभागों के अधिकारियों के साथ अनवरगंज रेलवे स्टेशन के अतिथि गृह में बैठक की।
अपर जिलाधिकारी (भू /आ)ने अनवरगंज से मंधना के मध्य 16.5 किलोमीटर के क्षेत्र में आवश्यक भूमि जो रेलवे द्वारा चिन्हित की जा चुकी है का भौतिक परीक्षण करते हुए सम्पूर्ण लागत विवरण एवं स्वामित्व सहित विवरण उपलब्ध कराए जाने के लिए सभी संबंधित लेखपालों को निर्देश दिये। पूर्वोत्तर रेलवे के उप मुख्य अभियंता मानसी मित्तल ने ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता को ट्रैक के बीच मे आ रही विद्युत हाइटेंशन लाइन को आवश्यकतानुसार शिफ्ट करने हेतु प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने के लिए कहा ।
सर्वे में नगर निगम और जल कल विभाग के अधिकारी ट्रैक के निकट पड़ने वाले नाले, सीवर तथा अन्य भूमिगत लाइन को आवश्यकतानुसार स्थानांतरित करने का विवरण उपलब्ध कराएंगे।
कल्याणपुर तथा रावतपुर स्टेशन को समाप्त करते हुए छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के सामने एक नया स्टेशन जो अटल बिहारी जी के नाम पर होगा। कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत कृषि फार्म की भूमि पर बनाया जाना है इसकी भूमि सम्बंधित समस्त विवरण कृषि विभाग के अधिकारी उपलब्ध कराएंगे।
ट्रैक के समानांतर केस्को की लाइन भी स्थापित है इसको भी ट्रैक के निर्माण के दौरान आवयश्कता अनुसार शिफ्ट करने हेतु केस्को के संबंधित अधिकारी विवरण उपलब्ध कराएंगे।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक निर्माण के दौरान लगभग 2 वर्ष के लिए रेल यातायात का संचालन बंद किया जाएगा और अन्य मार्गों से आवश्यक ट्रेनों का संचालन होगा जिससे ट्रैक निर्माण की गति बाधित ना होने पाए।
जरीब चौकी क्रॉसिंग पर बनने वाले सेतु एवं फ्लाईओवर परियोजना सेतु निगम मुख्यालय में परीक्षण करने के बाद लोक निर्माण विभाग के माध्यम से प्लानिंग विभाग को भेज दिया है जहां से प्रस्ताव स्वीकृत हेतु शासन को भेजा जाएगा। समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने सभी विभागों से समन्वय करते हुए बताया कि ये परियोजना कानपुर के विकास मे बड़ी भूमिका वाली होगी। इससे शहर की फेसलिफ्टिग के साथ दक्षिणी क्षेत्र में सुगम यातायात वाला विकास होगा ।
अपर जिलाधिकारी नगर राजेश कुमार ने सभी विभागों से समय से कार्य करने हेतु निर्देश दिए।
निरीक्षण मे अपर जिलाधिकारी नगर (भू/ आ) समन्वयक नीरज श्रीवास्तव,उप जिलाधिकारी सदर ,मुख्य अभियंता नगर निगम, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, केस्को के निदेशक तकनीकि,
मुख्य नगर नियोजक , सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक , ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता इत्यादि उपस्थित रहे।
More Stories
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25प्रत्येक मंगलवार को दुधवा में बंद रहेगा पर्यटन-
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25*स्मारक रूपी सेल्फी पॉइंट्स देश की वीरांगनाओ का खुलेआम रोज मजाक उड़ा रहा है ।
रतलाम18अक्टूबर25*करोड़ों रुपये के गहनों और नोटों से सजा रतलाम में माता महालक्ष्मी का मंदिर,