कौशाम्बी15दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी:की खास खबरें
[15/12, 7:18 pm] +91 98391 01290 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी: *मरीजों के प्रति संवेदनशील रहे चिकित्सक–सीएमओ*
*कौशाम्बी* मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार ने सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई और मरीजों को दी जा रही सेवाओं का बारीकी से जायजा लिया निरीक्षण के दौरान डॉक्टर संजय कुमार ने मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य और मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।सीएमओ ने चिकित्सा कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं,सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं के भंडारण, टीकाकरण सेवाओं और आपातकालीन सुविधाओं की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन कुछ कमियों को लेकर नाराजगी भी जताई उन्होंने स्टाफ को निर्देश दिए कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और रजिस्टर में सभी जरूरी प्रविष्टियां समय पर दर्ज की जाएं।डॉक्टर संजय कुमार ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावी रूप से पहुंचें। उन्होंने चिकित्सकों और कर्मचारियों को मरीजों के प्रति संवेदनशील रहते हुए सेवा देने का निर्देश दिया।
[15/12, 8:44 pm] +91 96216 39625: *ग्यारह हजार वोल्टेज की तार ठीक करते समय करंट लगने से विधुत कर्मी घायल*
*जिंदगी और मौत से जूझ रहा संविदा विधुत कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे विभागीय अधिकारी*
*प्रयागराज।**एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अकबरपुर मिर्जापुर गांव में निजी नलकूप में ग्यारह हजार वोल्टेज की तार ठीक करते समय करंट का झटका लगने से एक विधुत कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया है। लाइन मैन को करंट लगते ही चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सर्वप्रथम घायल विधुत कर्मी को भगवतपुर स्थित 100 बेड अस्पताल ले गए वहां पर डाक्टर मौजूद नहीं थे। 100 बेड अस्पताल में डाक्टर मौजूद न होने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों ने गंभीर घायल लाइन मैन का इलाज करने से हाँथ खड़ा कर दिए। मौजूद स्वास्थ्य कर्मी नाम मात्र का इलाज करने के बाद अन्य अस्पताल के लिए रिफर कर दिए। विधुत विभाग की एक बार फिर से लापरवाही जग जाहिर हुई है। घायल विधुत कर्मी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पिपरी थाना क्षेत्र के वार्ड न0 3 गाँधी नगर चायल खास निवासी संतोष पुत्र बेनी प्रसाद प्रयागराज के मंदर पावर हॉउस में संविदा कर्मी पर काम कर रहा था। सिट डाउन लेने के बाद अकबरपुर मिर्जापुर में एक निजी नलकूप में विधुत सप्लाई ठीक कर रहा था। लाइन ठीक करते समय लाइट आ गई और करंट का झटका लगते ही विधुत कर्मी जमीन पर गिर गया। मरणाशन्न हालत में लोगों ने इलाज हेतु नजदीकी हॉस्पिटल 100 बेड के अस्पताल में भेजा। गंभीर स्थिति होने के कारण वहां से रिफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुँच गए हैं, लेकिन विधुत विभाग का कोई भी अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं, जिससे विधुत विभाग की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है।
[15/12, 8:54 pm] +91 99191 96696: *द्वाबा की नगरी कौशाम्बी में बढ़ी ठंड, अब तक नहीं हुई अलाव की व्यवस्था*
*प्रदेश सरकार सहित नगर पालिका परिषद मंझनपुर भरवारी नगर पंचायत सराय अकिल अझुवा करारी चायल चरवा पश्चिम शरीरा कड़ा सिराथू से अलाव जलाने की मांग*
*कौशाम्बी।* दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार बढ़ रही ठंड के बीच जिले के रेलवे स्टेशन अस्पताल बस अड्डे चौराहों गांव बाजार सार्वजनिक स्थानों में शासन प्रशासन द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने के बीच लोगों की निगाहें प्रशासन पर जा टिकी हैं। पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच रेलवे स्टेशन अस्पताल बस अड्डे चौराहों गांव बाजार सार्वजनिक स्थानो पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण रद्दी कागज और फलों की पेटियों को जलाकर लोग ठंड भगाने का प्रयास कर रहे हैं। पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच लोग घरों में ही दुबकने लगे हैं सुबह-शाम ज्यादा ठंड पड़ने के कारण अति आवश्यक कार्य से ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। वृद्धों और बच्चों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।दिन के दोपहर में तापमान 12-14 डिग्री सेल्सियस मापा जा रहा है। सुबह का तापमान दोपहर के तापमान के आधे से भी कम आंका जा रहा है। ठंड के अधिक होने के कारण कई लोगों के प्रात: कालीन ठहलने का समय पर असर पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गाें और बच्चों को हो रही है।हालात यह हैं कि शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है।
कौशाम्बी में ठंड का प्रकोप जोरो पर है द्वाबा की नगरी में अभी तक प्रशासन ने अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की है इन दिनों कौशाम्बी भीषण ठंड चपेट के चलते लोगो को परेशानी हो रही है स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार सहित नगर पालिका परिषद मंझनपुर भरवारी नगर पंचायत सराय अकिल अझुवा करारी चायल चरवा पश्चिम शरीरा कड़ा सिराथू से मांग की है कि इस तरीके की ठंडक देखते हुए शीघ्र से शीघ्र अलाव की व्यवस्था की जाए जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों को अलाव की सुविधा मिल सके,यात्रियों, ठेला-रिक्शा चलाने वालों और गरीबों को हो रही खासी दिक्कत पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच दूर-दराज से बस अड्डा अथवा रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों, ठेला और रिक्शा चलाने वालों के साथ गरीबों और बाहरी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दूर कहीं धुआं उठता देख आग की उम्मीद में लोग वहां पहुंच जा रहे हैं। गर्म कपड़े भी ठंड से निजात दिला पाने में नाकाफी हो रहे पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच गर्म कपड़े भी ठंड से पूरी तरह निजात दिलाने में नाकाफी साबित हो रहे हैं। गर्म कपड़े पहनने के बाद भी ठंड भगाने के लिए लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है।
[15/12, 8:54 pm] +91 99191 96696: *ग्राम पंचायत ऊनो की सरकारी जमीन पर नहीं रुक रहे अवैध कब्जे*
*कौशांबी।* जिला अधिकारी की सख्ती के बाद भी राजस्व कर्मचारी अपने आदत से मजबूर है सरकारी जमीनों पर कब्जे को रोकने का प्रयास राजस्व निरीक्षकों द्वारा नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों की शिकायत को भी राजस्व निरीक्षक गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिससे सरकारी जमीन सुरक्षित नहीं दिखाई पड़ रही है मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऊनो और उसके माजरा कुलौली की दर्जनों जमीन पर पूर्व से कब्जे हैं जिनकी शिकायत होने के बाद भी उनको खाली नहीं कराई जा रहे हैं कुलौली माजरा के पानी टंकी के पास सरकारी जमीन पर फिर निर्माण शुरू है लोगों ने मामले की शिकायत लेखपाल से की है लेकिन शिकायत के बाद भी लेखपाल ने सरकारी जमीन पानी की टंकी के पास के निर्माण को नहीं रोका है जिससे लेखपाल के कार्यों पर तमाम सवाल खड़े हैं गांव के लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे को रोकने की मांग के साथ लापरवाह लेखपाल पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
*
[15/12, 9:20 pm] +91 96216 39625: *छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने किशोरी के माता और पिता को जमकर पीटा*
*प्रयागराज।**एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बिलाशपुर गांव में बीती रात दबंगों ने घर में अकेली देखकर किशोरी के साथ छेड़खानी करने लगे। शोर मचाने पर किशोरी के माता और पिता आकर विरोध करने लगे। विरोध करने पर किशोरी के माता और पिता को दबंगों ने जमकर पीटा है जिससे किशोरी के मां का हाँथ टूट गया और पिता का सिर फट गया। पीड़ित परिजनों ने डायल 112 को सूचना दिया मौके पर डायल 112 की पुलिस पहुँच गई और घायलों को चायल सीएचसी भेजा जहाँ से जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया। घायलों का मंझनपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। किशोरी का भाई इंद्र कुमार पुत्र नन्हाई एयरपोर्ट थाना में मनीष पुत्र भजन दिनेश पुत्र बनवारी के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की मांग की है।
[15/12, 9:20 pm] +91 96216 39625: *वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी।**जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थाना पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए सख्त हिदायत दी गई। यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 101 वाहनों का ई-चालान किया गया।
[15/12, 9:20 pm] +91 96216 39625: *शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त थाना पुलिस बल द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर लिया गया कानून व्यवस्था का जायजा*
*कौशाम्बी।**पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर समस्त थाना पुलिस बल द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
More Stories
डेहरी रोहतास18दिसम्बर24*दबंग लोगों में नही है प्रशासन का कोई खौफ
दिल्ली18दिसम्बर24*मुर्गे की तरह बिठाया, 25 लाख रिश्वत मांगी; दिल्ली में फर्जी पुलिसकर्मियों ने छात्रों के फ्लैट पर डाली रेड
दिल्ली18दिसम्बर24*नहीं गई चीन की चालबाजी, भूटान में डोकलाम के पास बसाए 22 गांव; भारत पर इसका कैसा असर