December 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मैहर15दिसम्बर24*मां शारदा देवी के दर्शनार्थियों को परेशान करने वाले दलालो के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*

मैहर15दिसम्बर24*मां शारदा देवी के दर्शनार्थियों को परेशान करने वाले दलालो के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*

मैहर15दिसम्बर24*मां शारदा देवी के दर्शनार्थियों को परेशान करने वाले दलालो के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवम सीएसपी मैहर के मार्गदर्शन में देवी जी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महेंद्र गौतम के द्वारा शारदा धाम मैहर मे बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को परेशान करने वाले दलालों के विरुद्ध कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय पेश किया गया है। उक्त दलालों के द्वारा बाहर से आने वाले दर्शनार्थियो को जबरदस्ती किसी होटल विशेष में रुकने के लिए पीछे लगे रहना, दर्शनार्थी की इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती दुकान में ले जाना, उसी दुकान से प्रसाद खरीदने को मजबूर करना, दर्शनार्थी द्वारा उक्त व्यक्तियों की बात न मानने पर उनके द्वारा दर्शनार्थी के साथ बदतमीजी करना , कई बार लड़ाई झगड़ा तक करना आदि के सम्बंध में स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सूचना दिए जाने पर देवी जी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महेंद्र गौतम द्वारा निम्न 06 व्यक्तियों को धारा 170,126(2,),135(3) BNSS के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया

*नाम आरोपी*
1. मो.आरिफ पिता मोहम्मद शकील उम्र 21 वर्ष निवासी कटरा बाजार थाना मैहर जिला मैहर।
2. तिलक कुमार गुप्ता पिता राम गोपाल गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी अरकांडी देवी जी थाना मैहर
3. विजय त्रिपाठी पिता राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी उम्र 38 वर्ष निवासी लता गांव थाना बदेरा जिला मैहर
4. प्रियांशु दहिया पिता दयाराम दहिया उम्र 20 वर्ष निवासी हरदुआ थाना मैहर।

5. कृष्णा बुनकर पिता शीतल बुनकर उम्र 18 वर्ष निवासी नरोरा थाना मैहर जिला मैहर
6.अमित गुप्ता पिता रामसुख गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पंडरा थाना कोतवाली सीधी हाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना मैहर जिला मैहर।

*सराहनीय भूमिका*
चौकी प्रभारी उप निरी श्री महेंद्र गौतम, स उ नि राजू निपाने , आर. 30 प्रदीप मिश्रा ,1037 धनेंद्र पटले ,326 दीपक मिश्रा सैनिक 48 अरविंद वर्मा ,

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.