कौशाम्बी15दिसम्बर24*कांग्रेस की कोशिश विधानसभा घेराव में कौशांबी से पहुंचे 5000 लोग*
*कौशाम्बी* उत्तरप्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ते अपराध अत्याचार कुशासन के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा 18 दिसंबर को विधानसभा लखनऊ का घेराव करने की तैयारी हेतु 15 दिसम्बर को ब्लॉक मंझनपुर के ग्राम-पिंडरा सहाबनपुर संवरों सहित तमाम गांव मे भ्रमण कर कार्यकर्ताओं आमजन से मुलाक़ात कर विधानसभा पहुँचने की अपील की है ब्लॉक अध्यक्ष मुस्लिम भाई व जिला महासचिव सफीक भाई के संयुक्त नेतृत्व मे एक बैठक आहूत की गयी जिसमें प्रभारी के रूप में जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू मिश्रा,व महासचिव कौशलेश द्विवेदी को 18 दिसमबर को लखनऊ कूच करने का प्रभारी बनाया गया इसी प्रकार 8 ब्लाक मे आज बैठक हुई,जिसका सभी वलाको का निरीक्षण जिला अध्यक्ष गौरव पांडे कर रहे थे प्रदेश सचिव राजेश साहनी वा जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने हर ब्लॉक का नेतृत्व कर लखनऊ चलने के लिए साधन मुहैया कराने की बात कही है
हर गांव से लोग लखनऊ पहुँचे इसकी कोशिश कांग्रेसियों द्वारा लगातार की जा रही है कौशाम्बी से लगभग 5000 लोग विधान सभा घेराव करने पहुंचे,यही कोशिश कांग्रेस की है भाजपा के कुशासन के खिलाफ व निजीकरण से होने वा उसके नुकसान के बारे मे तमाम ग्रामवासी को बताते हुए आगाह किया व विधानसभा घेराव करने हेतु आह्वान व आग्रह किया तथा पूरी मजबूती व एकजुटता से लखनऊ कूच करने की अपील की उपरोक्त बैठक मे मनोज पटेल,विजय कुमार यादव मो अरिज,दिवेश श्रीवास्तव, शिवभूषण गौतम, कल्लू दिवाकर, नसारत अली, अनीश अहमद, सुरेमन लाल, परवेज अहमद, केस कुमार, रजा, हारुन, ओम्मा गौतम, मुलायम सरोज, विक्रम सरोज, राज नारायण ,आदि लोग मौजूद रहें
More Stories
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *