जोधपुर 14दिसम्बर24*कांग्रेसियों ने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन देकर विरोध प्रकट किया गया ।
राजस्थान में भाजपा सरकार के एक साल में अपराध को बढ़ावा मिला है रोजगार , महंगाई पर बात ना करके पूर्व मुख्यमंत्री जननायक अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित की योजनाओं पर रोक लगाई है ।
धरने में भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ करके आहुति दी गई।
इस धरने में उत्तर के जिला अध्यक्ष श्री सलीम खान, दक्षिण के अध्यक्ष श्री नरेश जोशी जी , पूर्व राज्यमंत्री श्री राजेंद्र सिंह जी सोलंकी , श्री रमेश जी बोराणा , श्री सुनील जी परिहार , पूर्व विधायक श्रीमती मनीषा जी पंवार , महापौर श्रीमती कुंती जी देवडा , उप महापौर श्री अब्दुल करीम जी , नेता प्रतिपक्ष श्री गणपत सिंह जी , पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सईद अंसारी जी , संगठन महामंत्री श्री ओमकार वर्मा जी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री हेमसिंह जी , भंवर लाल जी हटवाल , परमसुख जी पुरोहित , अख्तर खान जी , त्रिलोक जी मेहरा , DCC पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष , पार्षद , पार्षद प्रत्याशी , सेवादल , युवा कांग्रेस, एन एस यू आई , अल्पसंख्यक, महिला कांग्रेस , अग्रिम संगठन के पदाधिकारी सहित सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
पर्ची सरकार का एक साल
जोधपुर हो गया बेहाल
#dccnorthसोशलमीडिया
More Stories
कानपुर देहात 01अगस्त25**कृषकों को तिलहनी फसल तोरिया (लाही) का निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने का अवसर।*
मथुरा01.08.2025* एक शातिर अभियुक्त को अवैध गाँजा के साथ किया गिरफ्तार
01 अगस्त 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर 03:00 बजे की ख़ास बड़ी खबरें।