मथुरा13दिसम्बर24*धूम-धाम से मनाया प्रांतीय रक्षक दल का 76वां स्थापना दिवस
लक्ष्मी शर्मा की ख़ास ख़बर यूपीआजतक से
मथुरा । युवा कल्याण विभाग के मिनी स्टेडियम मांट में प्रांतीय रक्षक दल का 76वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया। परेड की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अथिति बतौर मौजूद रहे विधान सभा मांट के विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि स्वयं सेवी संगठन प्रांतीय रक्षक दल 76 वर्ष से अपनी सराहनीय सेवा देने का काम कर रहा है। प्रांतीय रक्षक दल के जवान पुलिस बल से भी अधिक मेहनत करते हैं। जवानों का मानदेय बढ़ाने के लिए वह शासन में वार्ता करेंगे। जवानों की समस्याओं को शासन स्तर पर प्राथमिकता से रखा जाएगा। जिससे समाधान ही सके। उन्होंने स्थापना दिवस पर जवानों द्वारा आयोजित की गई रस्सा कसी प्रतियोगिता की भी प्रशंसा की। विधायक राजेश चौधरी का जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्रेमशंकर गौतम ने पटुका पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तरुण गौतम,श्रीमती स्वाति पांडे अर्जुन कंसाना,नरेंद्र सिंह,आदि मोजूद रहे।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..