मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मिर्जापुर: 12दिसम्बर 24 *शौच हेतु निकली लड़की से दुष्कर्म*
जिगना थाना अन्तर्गत ग्राम दुबहॉ निवासी राम मूरत का कहना है कि दिनांक 08.12.2024 ई0 की रात्रि समय करीब 11-12 बजे के आस-पास प्रार्थी की लड़की प्रीति घर से बाहर शौच हेतु निकली थी कि अरविन्द कुमार बिन्द पुत्र गोपाल बिन्द व दीलीप कुमार पुत्र सिपाही लाल समस्त निवासीगण ग्राम दुबहॉ, थाना जिगना, जिला मीरजापुर जो चोर गुण्डा, बदमाश किस्म के लोग है। प्रार्थी की लड़की का मूँह दबाकर अपने साथ घीसालाकर एकान्त में अपने कमरे में ले गये और उसको भद्दी-भद्दी गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दोनो ने मिलकर बारी-बारी से शारीरिक सम्बन्ध बनाये व धमकी दिये कि तुम इस घटना के बारे में किसी से बताओगी तो जो भी तुम्हारी मदद करेगा उसे भी नही छोड़ेगे व प्रार्थी के लड़की के मुँह पर गन्धक पाउडर सुघांकर उसको बेहोश करके मोटर साईकिल पर बैठाकर बेहोशी की हालत में कही ले जा रहे थे जब प्रार्थी की लड़की को होश आया तो वह पुनः अपनी जान बचाने हेतु शोर मचाने लगी रात्रि होने के कारण कोई आस – पास में नही था परन्तु बरवा रोड, बसैनपुर गाँव के आस-पास बस्ती होने पर उसको गाड़ी से धकेल कर भाग गये थे। प्रार्थी की लड़की रोते विलखते हुए किसी तरह से अपने ननिहाल ग्राम बसैनपुर पहुँची, प्रार्थी व घर वाले भी उसकी तलाश रात में ही उसकी तलास घर व आस-पास कर रहे थे व फोन के माध्यम से भी पता लगा रहे थे कि सुबह होते ही प्रार्थी की लड़की के बारे में बसैनपुर से फोन आया प्रार्थी तत्काल अपनी लड़की को लेने मौके पर गया तब प्रार्थी कि लड़की ने उक्त घटना के बारे में सारी बाते बतायी, प्रार्थी को सुनकर बहुत बड़ा झटका महसूस हुआ वहाँ से प्रार्थी लेकर घर आया और लोक लाज व सामाजिक डर से उस दिन शिकायत नही किया परन्तु उसकी जब उक्त घटना के सदमें से प्रार्थी की लड़की का अचानक तबियत खराब होने लगा तथा बार-बार बेहोश होने लगी तो प्रार्थी ने उक्त घटना के बावत थाना जिगना पर दिनांक 10.12.2024 ई0 को सूचना दिया. थाना पर दरोगा जी व हल्का दरोगा व महिला कास्टेबेल कि मौजूदगी में प्रार्थी के लड़की से बयान लिये और कहे कि हम लोग उसको पकड़ कर लायेंगे समझौता करा देंगे। इसमें तुम्हारी ही बदनामी होगी परन्तु दो दिन बित गये अभी तक कोई कार्यवाही थाना पर नही हो रहा है। प्रार्थी उक्त प्रकरण के बावत श्रीमान् जी को लिखित सूचना दे रहा है।
अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि थानाध्यक्ष जिगना को निर्देशित किया जाय कि उक्त प्रकरण के बावत रपट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की कृपा करें व विपक्षीगणो से जान माल की सुरक्षा किया जाय ।
More Stories
लखनऊ01अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें…………….
*नई दिल्ली01 अगस्त – 2025 तक की देश दुनिया से बड़ी खबरें*
लखनऊ01अगस्त25*आज से UPI को लेकर बदल गए ये नियम*