मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक।
मिर्जापुर:12दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण पर चौथे दिन भी गरजा बुलडोजर।
मिर्जापुर में आज चौथे दिन अतिक्रमण हटाने के लिए स्वयं एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर, उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, नायब तहसीलदार चन्द्र गुप सागर, नायाब तहसीलदार अरविन्द पाण्डे, थाना प्रभारी शहर, सी ओ सिटी एवं ई ओ नगर पालिका गोवा लाल, राजस्व निरीक्षक शहर मंगला सिंह, लेखापाल अनिल शुक्ल, धीरज पाठक आदि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा धुआंधार अतिक्रमण हटाओ अभियान चालू। अतिक्रमण कारियों द्वारा सरकारी जमीन और सड़क पर अवैध अतिक्रमण कर पुरी सड़क जाम कर दे रहे थे, जिससे पुरा शहर जाम के झाम में फसा रहता था। नगरवासियों एवं राहगीरों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला के निर्देश में तेज़ तर्रार उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र ने कमान संभाल ली है। अतिक्रमण कारियों को बाकायदा नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी करने के बाद समयावधि के अंतर्गत स्वयं से अवैध अतिक्रमण खाली नहीं करने पर उपजिलाधिकारी सदर द्वारा बुल्डोजर की कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण को ख़ाली कराया जा रहा है, और जुर्माना भी वसूला जा रहा है। मुहल्ले में बुल्डोजर देख अतिक्रमण कारियों में खलबली मची हुई है उनको एहसास हो गया है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है तो हटाना ही पड़ेगा, उपजिलाधिकारी सदर का कहना है कि यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*