पूर्णिया बिहार12दिसंबर24*275 लाभुकों को 2 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि का ऋण स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण।
जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 154 लाभुकों को प्रथम किस्त का कुल 3 करोड़ 8 लाख रुपए राशि की ऋण स्वीकृत पत्र तथा बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 275 लाभुकों को 2 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि का ऋण स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण।
यूपी आज तक चैनल से पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार।उद्योग विभाग, बिहार, पटना के निदेश के अनुपालन में गुरुवार को उद्योग विभाग, बिहार, पटना से संबंधित योजनाएं यथा- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (MMUY) एवं बिहार लघु उद्यमी योजना (BLUY) के तहत ऋण/अनुदान राशि वितरण समारोह का आयोजन समाहरणालय प्रज्ञान सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, पूर्णिया, सुश्री चंद्रिमा अत्री (भा०प्र०से०) उप विकास आयुक्त, पूर्णिया एवं अनुमंडल पदाधिकारी,पूर्णिया सदर मौजूद थे।
श्री संजीव कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, पूर्णिया ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (MMUY) एवं बिहार लघु उद्यमी योजना (BLUY) के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई।
सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त, पूर्णिया ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाओं के साथ योजनान्तर्गत प्राप्त राशि का सदुपयोग करने हेतु कहा गया ताकि जिले एवं राज्य की प्रगति हो।
कार्यक्रम में उपस्थित नए एवं पुराने उद्यमियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभुकों से उनके व्यवसाय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा उद्यमियों को मार्गदर्शित किया गया कि उद्यमी पहले अपने सपने को बड़ा करें। बड़े सपने देखने पर ही बड़ी ऊँचाई पर जाएगें।
सपने देखने में पैसे नहीं लगते इसलिए सभी उद्यमियों के आँखों में बढ़े सपने होने चाहिए।
उद्यमी अपने इकाई के द्वारा तैयार उत्पाद को किसी कसबे या जिले भर ही बेचने की ना सोचे बल्कि राज्य एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बेचने की सोचे।
जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि जब वे पश्चिम चंपारण में जिला पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थे तो करोना के समय में अन्य राज्यों से लोटे मजदूरों को मदद करने हेतु Start-up Zone चनपटिया मॉडल विकसित किये थे।
जो लोग मजदूर बनकर राज्य में आये थे वे आज मालिक बन चुके है।
जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि 2023 में जिला प्रशासन, पूर्णिया के द्वारा Start-up पूर्णिया अभियान की शुरूआत की गई थी।
एक वर्ष के अंदर ही Start-up पूर्णिया अभियान से जुड़ कर उद्यमी अपने उत्पादों जैसे- मखाना, रेडीमेड वस्त्रों आदि को अमेरिका, जापान आदि देशों में निर्यात कर रहे है।
उन्होनें बताया कि एक माह के अंदर पूर्णिया में भारत की सबसे बड़ा मखाना प्रसंस्करण की इकाई Farmley की स्थापना की जा रही है।
जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि बहुत लोग सोचेंगे की हम कम पढ़े लिखे है, व्यवसाय का अनुभव नहीं है हम सफल कैसे हो सकते है?
ऐसे लोगों के लिए जिलाधिकारी महोदय ने कहना कि बड़े-बड़े नामी कंपनी के मालिक भी बहुत नीचे स्तर से ही शुरूआत किये हैं:- जैसे- Infosys के मालिक भी Garage का काम करके ही अपनी शुरूआत किये थे।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि जैसे बरसात के मौसम में कोई भी बीज जमीन पर फेंक देने पर भी उसके अंकुरित होने की संभावना अधिक होती है।वैसे ही उद्यमियों के लिए इस देश एवं राज्य में बरसात का मौसम है।
जिला पदाधिकारी महोदय ने उद्यमियों को सतर्क किया कि कुछ लोग सरकारी योजनाओं के अनुदान का लाभ उठाने की मंशा से आते है।
वे लोग ऐसी उम्मीद छोड़ दें उन्हें मौका मिला है अच्छे से कार्य कर अपने परिवार एवं समाज को आगे बढ़ायें।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि जिले के युवा Job Creator बने देश को आज के समय में Job Creator की आवश्यकता है।
जिला पदाधिकारी महोदय ने उद्यमियों को सफलता के कुछ मंत्र दिये।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि उद्यमियों को सबसे पहले बड़े सपने देखने चाहिए।
जो वो काम करने जा रहे हैं उसमें उत्पाद की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करें।
गुणवत्ता से समझौता नही करेंगे तो आगे बढ़ेगे। जिले में एक ही तरह कि उत्पाद का उत्पादन कर रहे है तो आपस में प्रतियोगिता न करके आपसी सहयोग से काम करें।
यदि किसी के पास कोई बड़ा ऑडर आता है जिसकी पूर्ति समय पर उनके द्वारा नही की जा सकती तो अन्य उद्यमियों से भी सहयोग लेकर Team Work के तहत कार्य करें।
उद्यमी अपने तैयार उत्पाद की अच्छी Branding & Packaging करें।
जो उद्यमी बहुत अच्छा टर्न ओवर कर रहे हैं अगर उन्हें अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाने में कोई भी दिक्कत आती है तो उन्हें जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग तथा संबधित विभागों से मदद ससमय मिलेगा।
उद्यमियों द्वारा तैयार उत्पादों को जिले के Post-office के माध्यम से सस्ते दर पर विदेशों में निर्यात करने हेतु पहल की गई है।
जो उद्यमी अपने उत्पाद को विदेश निर्यात करना चाहते है वे Post-office के माध्यम से विदेशों में निर्यात कर सकते है।
साथ ही जिन उद्यमियों को अपने Clint से Deal करने हेतु Office की आवश्यकता है तो उनके लिए बियाडा, मरंगा, पूर्णिया में B-HUB तैयार कराया गया है जहाँ उद्यमी सस्ते दर पर आधुनिक सुविधा के साथ अपने Clint से Deal कर सकते है।
कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमी योजना के सफल उद्यमी श्री दिलीप साह, रेडीमेड वस्त्र निर्माण, श्री राहुल कुमार, मखाना प्रोसेसिंग एवं मो० मंजर रसीद, तेल मिल ने अपने अनुभव को उद्यमियों के बीच साझा किया और अपनी सफलता के बारे में बताया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना वर्ष 2024-25 के 154 लाभुकों को प्रथम किस्त दो लाख रूपये प्रति लामुक की दर से कुल 3,08,00,000=00 (तीन करोड आठ लाख रूपये मात्र) राशि की ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
बिहार लघु उद्यमी योजना के 275 लाभुकों को एक लाख रूपये प्रति इकाई की दर से कुल2,75,00,000=00 (दो करोड़ पच्चहत्तर लाख रूपये) की राशि का ऋण स्वीकृति पत्र जिला पदाधिकारी द्वारा हस्तगत कराया गया।
साथ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में विभिन्न प्रक्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु तीन उद्यमियों यथा श्री दिलीप साह, रेडीमेड वस्त्र निर्माण, श्री राहुल कुमार, मखाना प्रोसेसिंग एवं मो० मंजर रसीद, तेल मिल को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो दे कर जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार,जिला उद्योग केन्द्र, पूर्णिया के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में उद्यमी एवं लाभार्थी उपस्थित थे।
More Stories
मथुरा12दिसम्बर24*मथुरा में हुआ PG स्टिचिंग क्लास फैशन अकैडमी का उद्घाटन।
मथुरा 12 दिसंबर 2024*‼️मिशन शक्ति अभियान फेज-05 / नशामुक्ति अभियान ‼️*
पूर्णिया बिहार12दिसंबर24*जिले के मुफस्सिल थाना अध्यक्ष 5 .190 ग्राम स्मैक साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।