वाराणसी12दिसम्बर24*तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तारी।
वाराणसी से प्राची रॉय की रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी। लंका पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से 11.40 लाख रुपये की नकदी, चोरी के आभूषण, एक मोटरसाइकिल और अपराध में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद किए गए हैं। डीसीपी काशी ने पुलिस टीम की इस उपलब्धि पर 25,000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चोरी जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक लंका की टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने वाराणसी के सामनेघाट जजेज गेस्ट हाउस के पास छापेमारी कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया। ये चोर पहले से कई चोरी की घटनाओं में शामिल थे और वाराणसी समेत अन्य जिलों में सक्रिय थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शाहिद अंसारी (37 वर्ष), निवासी कन्हई सराय, थाना लोहता, वाराणसी; अजय गुप्ता (32 वर्ष), निवासी सालारपुर, थाना सारनाथ, वाराणसी; और शत्रुघ्न कुमार (40 वर्ष), निवासी जलालीपट्टी, थाना मडुवाडीह, वाराणसी के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल होकर जेल जा चुके हैं।
17 दिसंबर को नरायनपुर डाफी के निवासी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 16 नवंबर को उनकी बहन की तिलक और अंगूठी की रस्म के दौरान उनके घर में चोरी हो गई थी। चोरों ने बाहरी गेट और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे 11.40 लाख रुपये और आभूषण चुरा लिए थे। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।
पुलिस जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने चोरी के आभूषण बेचकर बड़ी रकम जुटाई थी। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने चौरा माता मंदिर के पास नैपुरा कलां से डेढ़ महीने पहले चोरी किए गए सामान भी बेचे थे। इसके अलावा, भट्ठी लोहता स्थित एक प्राथमिक विद्यालय से हार्ड डिस्क चुराने की बात भी उन्होंने कबूल की।
More Stories
मथुरा12दिसम्बर24*मथुरा में हुआ PG स्टिचिंग क्लास फैशन अकैडमी का उद्घाटन।
मथुरा 12 दिसंबर 2024*‼️मिशन शक्ति अभियान फेज-05 / नशामुक्ति अभियान ‼️*
पूर्णिया बिहार12दिसंबर24*जिले के मुफस्सिल थाना अध्यक्ष 5 .190 ग्राम स्मैक साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।