December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या11दिसम्बर24*जुआ खेलते हुए 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*

अयोध्या11दिसम्बर24*जुआ खेलते हुए 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*

अयोध्या11दिसम्बर24*जुआ खेलते हुए 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुदौली महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मो0 इदरीश खान के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना मवई जनपद अयोध्या द्वारा दिनांक 10.12.2024 को समय करीब 19.20 बजे अभियुक्त 1.नासिर पुत्र जैनिल आफदीन उर्फ जैनुल आबदीन,2.सर्वेश पुत्र बेचूलाल गौतम,3.झगरू उर्फ अड्डी पुत्र छेदी रावत,4.सलीम पुत्र सगीर खान समस्त निवासीगण ग्राम नरौली थाना मवई जनपद अयोध्या को सहीम के खेत मे लगे बन गुलर के पेड के नीचे बहद ग्राम नरौली से गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.नासिर पुत्र जैनिल आफदीन उर्फ जैनुल आबदीन,
2.सर्वेश पुत्र बेचूलाल गौतम,
3.झगरू उर्फ अड्डी पुत्र छेदी रावत
4.सलीम पुत्र सगीर खान
समस्त निवासीगण ग्राम नरौली थाना मवई जनपद अयोध्या ।
अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग का विवरणः-
1- मु0अ0स0 202/24 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना मवई जनपद अयोध्या ।
बरामदगी का विवरणः-
अभियुक्त के पास से 02 अदद पुलिन्दा जिसमें रुपया 6114 (छः हजार एक सौ चौदह) नगद व एक अधजली मोमबत्ती व 52 ताश के पत्ते बरामद होना ।
गिरफ्तारकर्ता टीमः—
1-उ0नि0 आयुष यादव थाना मवई जनपद अयोध्या ।
2-हे0का0 फारुख खाँन थाना मवई जनपद अयोध्या ।
3-काँ0 रामाश्रय यादव थाना मवई जनपद अयोध्या ।
4-काँ0 शिवाजी यादव थाना मवई जनपद अयोध्या ।
5-काँ0 विजय शंकर थाना मवई जनपद अयोध्या ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.